घर जा रही युवती से ऑटो चालक ने की छेडछाड
अचलपुर /दि. 7– पैदल घर की तरफ जा रही युवती को चल रहे हो क्या? ऐसा कहते हुए ऑटो चालक ने छेडछाड की. 5 दिसंबर को दोपहर 12 बजे के दौरान अचलपुर थाना क्षेत्र में यह घटना घटित हुई. इस प्रकरण में पीडित युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपी ऑटो चालक का नाम मो. जाहेद बशीर तलवार शाह (22) है.
पीडित 22 वर्षीय युवती गांधी पुल से पैदल घर की तरफ जा रही थी. उस समय वहां मो. जाहेद ऑटो में बैठा था. वह ऑटो लेकर पीडित युवती के पीछे गया. कुछ दूरी पर उसने पीडित युवती का कंधा पकडकर उसे रोका. तेरे भाई को पुलिस लेकर गई है ऐसा उसने कहा. इस कारण युवती ने तत्काल अपने भाई को मोबाइल पर फोन लगाया. भाई ने दुकान में काम करता रहने की जानकारी दी. इस कारण मो. जाहेद अपने साथ झूठी बात कर रहा है, यह युवती के ध्यान में आ गया. मो. जाहेद ने इसके पूर्व भी युवती का पीछा कर उससे बातचीत करने का प्रयास किया था. लेकिन उस समय युवती ने उसकी तरफ अनदेखी की थी. लेकिन झूठ बोलकर शरीर को स्पर्श करते हुए छेडछाड किए जाने से पीडिता ने अचलपुर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की. पुलिस ने मो. जाहेद के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.