अमरावती

वंशिखा हरवानी ने बनाई मिट्टी की पर्यावरणपूरक गणेश प्रतिमा

पिछले साल भी साकार की थी मनमोहक अष्टविनायक की मूर्ति

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२६ – हर साल की तरह इस साल भी पर्यावरण दूषित न हो इस उद्देश्य को लेकर वंशिखा जितेन्द्र हरवानी ने पर्यावरणपूरक मिट्टी की गणेश प्रतिमा (Ganesha statue of eco-friendly clay) बनाई है. पिछले साल वंशिका हरवाणी ने मिट्टी की अष्टविनायक गणेश की मूर्ति साकार की थी. जिसे शहरवासियों ने सराहा था. इस साल भी पर्यावरण का ध्यान रखते हुए मिट्टी की मूर्ति वंशिका द्वारा बनाई गई है. पर्यावरण को लेकर महानगर पालिका द्वारा दिए गये निर्देश के अनुसार प्लॉस्टर ऑफ पैरिस द्वारा निर्मित मूर्तियां न स्थापित की जाए, ऐसा आवाहन किया गया था. जिसमें अधिकांश परिवारों द्वारा मिट्टी की ही मूर्तिया स्थापित की गई.वंशिखा हरवाणी ने पिछले साल मनमोहक अष्टविनायक की प्रतिमा साकार की थी. इस साल भी पर्यावरण पूरक मिट्टी की सुंदर अप्रतिम मूर्ति बनाई है. जिसे भी पसंद किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button