आसमानी गाज की चपेट में आकर बुजुर्ग महिला की मौत

* प्याज की फसल कटाई के लिए खेत में गए थे सभी
धामणगांव रेलवे/दि.17– तहसील के वसाड खेत परिसर में शिदोडी मार्ग पर स्थित खेत में प्याज की फसल कटाई हेतु गई महिलाओं पर अचानक ही आसमानी गाज गिर पडी. जिसके चलते 66 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उस महिला की 45 वर्षीय बेटी सहित तीन छोटे बच्चे गाज से झुलसकर घायल हुए. जिन्हें ग्रामीण अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. यह घटना शुक्रवार 16 मई को दोपहर 4 बजे घटित हुई. मृतक महिला का नाम मुन्नाबाई रामदास कवडे बताया गया है.
जानकारी के मुताबिक मुन्नाबाई कवडे अपनी बेटी मंजुला रमेश कुमरे (45) के साथ प्याज की फसल कटाई हेतु वसाड खेत परिसर स्थित सदाशिव वंडले के खेत में गई थी. इस समय मंजुला के दो बेटे अर्णव रमेश कुमरे (5) व सक्षम रमेश कुमरे (8) सहित जिकरा अब्दुल रहीम (10, मालखेड) नामक बच्चे इन दोनों महिलाओं के साथ थे और खेत में इधर-उधर घुमते हुए खेलकूद रहे थे. जब दोनों मां-बेटी सहित अन्य महिलाएं खेत में फसल कटाई का काम कर रही थी तभी दोपहर 4 बजे के आसपास अचानक ही मौसम बदरीला होकर आसमान में जोरदार ढंग से बिजली कडकने लगी. इसी दौरान मुन्नाबाई पर आसमानी गाज गिरी. जिसके चलते मुन्नाबाई की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसके पास मौजूद मंजुला कुमरे सहित तीनों छोटे बच्चे बुरी तरह झुलसकर घायल हुए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना की जानकारी मिलते ही मंगरुल पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा करते हुए मुन्नाबाई के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

* माहुली परिसर में केले व नीबू के बागान बर्बाद
उधर नांदगांव खंडेश्वर तहसील अंतर्गत गुरुवार की शाम माहुली चोर परिसर में तेज आंधी-तूफान के साथ हुई जोरदार बारिश ने केले व नीबू की फसलों को बडे पैमाने पर बर्बाद किया. जिससे किसानों का काफी नुकसान हुआ है. इस आपदा के चलते कई किसानों के यहां विक्री हेतु पूरी तरह से तैयार रहनेवाले केले की फसल लगभग तहसनहस हो गई है. जिसके तहत केले के कई पेड उखडकर गिर पडे है और पेडों को लगे फसल भी गलकर गिर पडे है. जिसके चलते क्षेत्र में किसानों का बडे पैमाने पर अच्छा-खासा नुकसान हुआ है.

Back to top button