अमरावतीमहाराष्ट्र

न्यू गणेश कॉलनी में कई दिनों से गिरा पडा है बिजली पोल

एमएसईबी विभाग की अनदेखी

* भूषण पाटणे ने कराया था अवगत
अमरावती/दि.24-न्यू गणेश कॉलोनी में विगत कई दिनों से सडक के बीचोबीच बिजली पोल गिरा पडा है. कुछ दिन पूर्व जिले में आए आंधी तूफान और बारिश से प्रभाग-17 रविनगर, गणेश कॉलनी परिसर में इलेक्ट्रिक पोल सडक के बीच में गिर गया. जिसके कारण क्षेत्रवासियों को परेशानी हो रही है. इस संबंध में युवा स्वाभिमान के भूषण पाटणे ने महावितरण कार्यालय को अवगत कराया था. लेकिन संबंधित विभाग द्वारा अनदेखी की जा रही है. सडक के बीच में विद्युत पोल गिरने से हादसे की संभावना का नकारा नहीं जा सकता. रात के समय परिसर में अंधेरा छाया रहता है. ऐसे में इस बिजली पोल के कारण हादसा हो सकता है. इसलिए महावितरण विभाग ने इस ओर ध्यान देकर इस पोल को हटाने की मांग की जा रही है.

Back to top button