अमरावतीमहाराष्ट्र

सामाजिक मूल्यों का जतन करनेवाले और सभी के विकास हेतु पोषक वातावरण

महायुति उम्मीदवार सुलभा खोडके की आशीर्वाद पदयात्रा जोरदार

* व्यंकय्यापुरा, चिलमछावनी, समाधान नगर में बढिया रिस्पांस
अमरावती/दि.5– महायुति की उम्मीदवार सुलभा खोडके का धुआंधार प्रचार शुरु है. उन्होंने आरंभ से ही आशीर्वाद पदयात्रा पर जोर दे रखा है. सोमवार को व्यंकय्यापुरा, चिलमछावनी, समाधान नगर में सैकडों समर्थकों के साथ और महायुति के पदाधिकारियों के साथ उन्होंने वोटर्स से सीधा संवाद किया, आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा कि, सामाजिक मूल्यों का जतन करनेवाले और सभी के विकास हेतु पोषक वातावरण का निर्माण उनका लक्ष्य है. ऐसे ही वरिष्ठजनों के लिए भी कार्य कर उनका जीवन आनंदमय करने प्रयत्नरत हैं.
सुलभा खोडके ने मांगीलाल प्लॉट, टोपे नगर, राजमाता नगर, विदर्भ हाऊसिंग सोसायटी, शास्त्री नगर, म्हाडा कालोनी, पावणस्कर ले-आऊट और अन्य भागों में लोगों से आशीर्वाद लिया. उनसे बातचीत की. शहर के विकास के मुद्दों पर उनकी यह बातचीत रही. सुलभा खोडके ने बताया कि, प्रत्येक घर में नल से स्वच्छ पानी, यातायात के साधन, सरकारी शालाओं की गुणवत्ता, आबोहवा की गुणवत्ता, कामगारों की उत्पादन क्षमता, स्वास्थ सेवाएं मजबूत करने पर उनका जोर रहा है. उसी प्रकार मूलभूत सुविधाएं देने पर भी वे सदैव बल देती आई है. उन्होंने प्रत्येक के विकास के बारे में सोचा है. अत: आगामी 20 नवंबर को वोट देने की अपील उन्होंने की.
सुलभा खोडके ने अमरावती जैसे शहर में मानव संसाधन के योग्य उपयोग और दीर्घकालिन व शाश्वत विकास कामों पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि, आज के स्पर्धा के युग में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और कालानुरुप आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर उनका जोर रहा है. अमरावती शहर को विकसित बनाने की दृष्टि से वे सदैव कार्यरत रही है और ऐसी ही नीतियों का अवलंब किया गया. जो सभी के हित में एवं उन्नतीपरक हो.
सुलभा संजय खोडके के अनुसार गुणात्मक जीवन जीने के लिए मूलभूत सुविधाओं का होना आवश्यक है. समाज के वरिष्ठ लोग ऐसी ही सुविधाओं की हमसे अपेक्षा करते हैं. इसमें गलत कुछ भी नहीं. प्रभावी जनसंपर्क, सूक्ष्म नियोजन, अचूक प्रबंधन इन तीन सूत्रों को महायुति प्रत्याशी खोडके ने अपना रखा है. उनकी सतत आशीर्वाद पदयात्राएं विविध भागों में लोगों को प्रभावित कर रही हैं. विशेष कर विधायक खोडके द्वारा किया गया जनसंवाद भी सभी को प्रभावित कर रहा है.

Back to top button