शानदार रहा एक शाम मोहब्बत के नाम का आयोजन
* अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन रहा सफल
अमरावती /दि.13– विगत शनिवार 10 फरवरी को स्थानीय राजापेठ पुलिस थाने के सामने स्थित जेके टॉवर्स में एक शाम मोहब्बत के नाम शीर्षकतले अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया था. मूलत: अमरावती से वास्ता रखने वाली हास्य एवं श्रृंगार रस की कवियत्री डॉ. ममता मेहता के प्रयासों से आयोजित इस कवि सम्मेलन में कोटा (राजस्थान) से हास्य कवि सुशिल कलवार, सृजालपुर (मप्र) के हास्य कवि मनोहर मसखरा तथा ख्यातनाम हास्य कवि रामवृक्ष गुप्ता ‘एहसास’ सहित अमरावती से वास्ता रखने वाले शायर जावेद इशाअती व इकबाल साहिल ने हिस्सा लेते हुए अपनी एक से बढकर एक रचनाएं सुनाई. इस कवि सम्मेलन का संचालन करने के साथ ही डॉ. ममता मेहता ने भी अपनी कई चुनिंदा रचनाएं सुनाकर उपस्थितों की वाहवाही लूटी.
इस कवि सम्मेलन में शालिमार ग्रुप के संचालक शेख नौशाद, जेके कार्पोरेशन के संचालक जय कापडिया तथा मधुर मार्केटींग के संचालक परमानंद मोटवानी बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित थे. इस समय अपने संक्षिप्त वक्तव्य में परमानंद मोटवानी ने हास्य को वर्तमान जीवन की अमूल्य निधि बताते हुए कहा कि ये कवि ही हैं, जो जीवन को जीवनंतता प्रदान करते हैं. सोशल मीडिया के कारण व्यक्ति सामाजिक कार्यक्रम से विमुख हो रहा है. वो हर चीज इंस्टा, फेस बुक, यू ट्यूब पर ही देख कर अंतर्मुखी होता जा रहा है. इस पर विचार करने की आवश्यकता है. साथ ही कवि सम्मेलन सुनने हेतु विशेष तौर पर उपस्थित डॉ. पृथ्वीसिंह राजपूत ने भी हास्य को डॉक्टर की दवाई से ज्यादा फायदेमंद बताया और कवियों की सराहना करते हुए कहा कि आपके द्वारा प्रवाहित ये हास्य धारा हमारे जीवन को तरोताजा बनाये रखती है.
इस कार्यक्रम में भूतपूर्व प्राचार्य डॉ. बेलसरे, प्राचार्य डॉ. विजय भांगडिया, डॉ. पृथ्वीसिंह राजपूत, अजय मेहता, डॉ. तेजल मेहता, विलास पकड़े, डॉ. नीता गिरी, अजय कलसकर, अपूर्वा कलसकर व अमर गेही आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे. कार्यक्रम के अंत में अजय गेही ने आभार प्रकट किया. वहीं इससे पहले सभी कवियों व शायरों ने अपनी एक से बढकर एक शानदार रचनाएं सुनाते हुए इस शाम को यादगार बना दिया.