अमरावतीमुख्य समाचार

आपसी भाईचारे की एक ऐसी भी मिसाल…

जब एक हिंदू ने अपने घर की छत पर दी नमाज पढने की जगह

* मेलघाट के सेमाडोह से आयी सुकून देनेवाली खबर
अमरावती/दि.23– इस समय हर ओर कुछ हद तक धार्मिक तनाववाली स्थिति है और लोगबाग दूसरे धर्म के लोगों के लिए कुछ हद तक अविश्वासवाली भावना भी रखते है. साथ ही लोगोें में एक-दूसरे को लेकर एक अन्जान डर भी बना रहता है. किंतु इन सबके बावजूद ऐसे लोगों की कोई कमी नहीं है, जो आज भी आपसी भाईचारे व सामाजिक सौहार्द में यकीन रखते है. ऐसी ही एक मिसाल गत रोज आदिवासी बहुल मेलघाट क्षेत्र के सेमाडोह गांव में दिखाई दी. जब गांव में रहनेवाले एक हिंदू व्यक्ति ने यहां से गुजर रहे मुस्लिम समाजबंधूओें के जत्थे हेतु अपने घर की छत को नमाज अदा करने के लिए उपलब्ध कराया. साथ ही नमाज अदा करने हेतु किये जानेवाले तमाम प्रबंध भी किये.
मिली जानकारी के मुताबिक गत रोज स्थानीय साबनपुरा परिसर स्थित मरकज के 13 से 15 जिम्मेदारान लोग धारणी में मशविरा के लिए गए थे और वहां से जब यह सभी लोग अमरावती के लिए रवाना हुए, तो रास्ते में असर की नमाज का वक्त हो गया, लेकिन पूरा इलाका पहाडी होने की वजह से कहीं पर भी नमाज अदा करने के लिए मुफीद जगह उपलब्ध नहीं मिल पा रही थी. ऐसे में पहाडी रास्तों से होते हुए इन सभी लोगों का काफीला सेमाडोह गांव तक पहुंचा. जहां पर नमाज अदा करने के लिए जगह खोजी जाने लगी. इसी समय गांव में रहनेवाले एक व्यक्ति ने इन लोगों से उनकी परेशानी का सबब पूछा और माजरा समझ में आने पर अपने घर की छत को नमाज अदा करने के लिए मुहैया कराया. जहां पर इस हिंदू परिवार ने नमाज अदा करने के लिए तमाम इंतजाम भी उपलब्ध कराये. पश्चात यहां पर नमाज अदा करने के बाद साबनपुरा मरकज के सभी जिम्मेदारान ने रवाना होने से पहले इस हिंदू व्यक्ति व उसके परिवार के प्रति शुक्रिया अदा किया. साथ ही उसके द्वारा दिखाये गये सद्भाव की तारीफ भी की. जिसके बाद मरकज के सभी जिम्मेदारान सेमाडोह गांव से अमरावती के लिए रवाना हुए.

Related Articles

Back to top button