अमरावती

नियुक्ति की मांग को लेकर महिला का परिवार समेत बेमियादी अनशन शुरु

शिवाजी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष व सचिव को दिया ज्ञापन

अमरावती/ दि.29-बुलडाणा जिले के संग्रामपुर तहसील अंतर्गत आने वाले चांगेफल की एक महिला ने शिवाजी शिक्षण संस्था के स्कूल में रिक्त पदों पर नियुक्ति देने की मांग की है. इस मांग को लेकर महिला ने अपने परिवार समेत संस्था के मुख्य कार्यालय के सामने आज से बेमियादी अनशन शुरु किया है. इस संबंध में संस्था के अध्यक्ष, सचिव को ज्ञापन भी सौंपा.
चांगेफल निवासी नीता हरिदास भांबेरे की शिक्षा एमएबीएड तक हुई है. महिला के परिवार में बुढे सास-ससुर, बीमार पति, दो बच्चे है. परिवार की संपूर्ण जिम्मेदारी महिला पर है. उक्त संस्था को 27 अप्रैल 2023 को ज्ञापन देकर सूचित किया था, संस्था के तत्कालीन अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, व सचिव ने डीडी द्वारा दस लाख रुपए लिए है, यह आरोप अनशनकर्ता महिला ने ज्ञापन में लगाया है. संस्था के माध्यम से शिक्षक पद के लिए विज्ञापन में निकला था, उसकी भी रसीद 7 जनवरी 2013 में दी गई है.संस्था के संपर्क करने पर नियुक्ति देने की बात मौखिक रूप से कही गई. शिक्षक पद पर शिवाजी माध्यमिक आश्रम शाला व छात्रावास अंचरवाडी में महिला ने नियुक्ति की मांग करने के बाद भी नहीं की जाने से आखिरकार न्याय के लिए 29 मई से संस्था के मुख्य कार्यालय के सामने महिला ने परिवार समेत अनशन आरंभ किया है.

Related Articles

Back to top button