अमरावती

पीआर कार्ड की मांग को लेकर बेमियादी अनशन जारी

कल किया जायेगा सामूहिक श्रृंखलाबध्द आंदोलन

  • अधिकारी नहीं दे रहे भेंट

अमरावती प्रतिनिधि/दि.४ – भारतीय जनता पार्टी (BJP) अैर महाराष्ट्र पब्लिक पार्टी के बैनरतले तायडे प्लॉट पेंशनपुरा के नागरिको ने पीआर कार्ड की मांग को लेकर बीते २ नवंबर से बेमियादी अनशन आरंभ किया है. लेकिन इस अनशन को अधिकारियों ने अब तक भेंट नहीं दी है और न ही अनशन की गंभीरता से दखल ली है. जिसके चलते अब कल ५ नवंबर से तीव्र श्रृंखलाबध्द आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है. यहां बता दे कि पेंशनपुरा तायडे प्लॉट वासियों को पीआर कार्ड उपलब्ध कराया जाए. यह मांग बीते दो वर्षो से की जा रही है लेकिन अब तक तायडे प्लॉट वासियों को पीआर कार्ड उपलब्ध नहीं किया गया है. तकनीकी खामिया दिखाकर अधिकारी टालमटोल करते नजर आ रहे है. जिसके चलते पीआर कार्ड की मांग को लेकर प्रफुल्ल कु:हेकर के नेतृत्व में तायडे प्लॉट की महिलाओं और पुरूषों ने दो नवंबर से बेमियादी अनशन आरंभ किया है. महिलाएं दीपावली त्यौहार के मद्देनजर अपना घरेलू कामकाज छोड़कर अनशन पर डटी हुई है. बावजूद इसके प्रशासकीय अधिकारी टस से मस नहीं हो रहे है.

२ नवंबर से जारी अनशन को कांग्रेस नेता सुरेखा ठाकरे, मनसे अध्यक्ष राज पाटिल, भाजपा अध्यक्ष अभय माथने, रवि वानखडे सहित अन्य नेताओं ने भेंट देकर अनशनकर्ताओं को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. लेकिन प्रशासकीय अधिकारियों ने अब तक अनशनकारियों की मांगों की दखल नहीं ली है. जिसके चलते अब यह अनशन और भी तीव्र करने की चेतावनी दी गई है. इस अनशन में चंदा वानखडे, ज्योती नेतनराव, सुनीता तायडे, शिवरानी वानखडे, सुलोचना मोहोड, रेखा मोरे, सुशीला कंटाले, बेबी उज्जैवार, कुसुम गवई, सुंदराबाई तंतरपाले, सुभद्रा पारडे, कांता पर्वतकर, मंदा भिसे, मीरा तायडे,रत्ना पाचपौर, विद्या गायकवाड, नलिनी तायडे, ताराबाई कडपेवाले, कांचन मोरे, मोनिका घोरे आदि शाामिल हुए है.

Related Articles

Back to top button