अमरावती

सूखे पेडों की टहनियों से हादसों को न्यौता

डर-डर कर चलाने पड रहे वाहन

* लोकनिर्माण विभाग की लापरवाही
मोर्शी/ दि.1 – मोर्शी-अमरावती रास्ते पर स्थित सूखे पेडों की टहनियां दुर्घटनाओं को निमंत्रण देती दिखाई दे रही हैं. यह टहनियां कब टूटकर किसी वाहनचालक पर गिर पडेगी यह कहा नहीं जा सकता. इस रास्ते पर वाहन चालक डर-डर कर वाहन चलाते दिखाई दे रहे हैं. इन टहनियों की वजह से बड हादसा भी यहां हो सकता हैं. लोकनिर्माण विभाग की लापरवाही के चलते बारिश के दिनों में हवाओं के चलते टहनियां टूटकर गिर सकती है और बडा हादसा यहां हो सकता हैं.
बता दें कि, कुछ दिनों पूर्व एक पेड की टहनी टूटकर गिरने से एक महिला की मौत हो चुकी हैं. गोराला से चिंचखेड के बीच पेड गिरने से एक व्यक्ति की भी मौत हो चुकी हैं. दो मौते होने के पश्चात भी लोक निर्माण विभाग व्दारा इन सूखे पेडों की अनदेखी की जा रही हैं. इस रास्ते पर कुछ पेड इतने बढ गए है कि, वाहन चालकों को खतरा निर्माण हो रहा हैं. कुछ दिनों बाद बारिश शुरु होगी जिससे दुर्घटना की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता.

Related Articles

Back to top button