अमरावतीमहाराष्ट्र

भामोद में वृद्ध किसान ने की आत्महत्या

दर्यापुर /दि.24– तहसील के भामोद ग्राम में एक 82 वर्षीय वृद्ध किसान ने खुदकुशी कर ली. यह घटना 23 फरवरी की सुबह उजागर हुई. मृतक किसान का नाम पांडुरंग सीताराम नवले है.
जानकारी के मुताबिक किसान पांडुरंग नवले के पास 7 एकड खेती है. उस पर एसबीआई का 1 लाख रुपए कर्ज और अन्य लोगों से खेती के लिए भी कर्ज लिया था. कर्ज अदा करने की उसे चिंता थी. इसी परेशानी के चलते उसने खुदकुशी कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही दर्यापुर पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा. पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.

Back to top button