अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

12 साल की बच्ची से बुजुर्ग ने की गंदी हरकत

जेवड नगर गली की घटना

अमरावती/दि.7 – राजापेठ थाना क्षेत्र के जेवड नगर गली नंबर-1 में 62 साल के व्यक्ति ने 12 वर्ष की छात्रा से जोरजबर्दस्ती का प्रयत्न किया. उससे बेहद शर्मनाक हरकत की. छात्रा की मां ने शुक्रवार को पुलिस ने खबर की. उस आधार पर पोक्सो की धाराओं के तहत बुजुर्ग को नामजद किया गया है. आरोपी का नाम गणेश शितोडे है.
महिला ने शिकायत भी की. उसकी बेटी शहर की प्रसिद्ध शाला में कक्षा 8 वीं की छात्रा है. स्कूल वैन से जाना-आना करती है. घटना 3 सितंबर की है. महिला सबेरे 9 बजे काम पर चली गई थी. शाम 8 बजे लौटी, तो बेटी घर में सोयी थी. रसोई बनाने के बाद उसे भोजन के लिए आग्रह करने पर बेटी घबराई थी, उसे बुखार चढ आया था. उसे स्नेहपूर्वक पूछने पर उसने सुबह 11 बजे परिसर के शितोडे द्वारा आवाज देकर बुलाने और अत्यंत ओछी हरकत करने की बात बतायी. जिससे महिला भी घबरा गई. आखिर शुक्रवार को हिम्मत जुटाकर महिला ने पुलिस में शिकायत दी. पुलिस आरोपी को खोज रही है. उपनिरीक्षक मनपिया मामले की जांच कर रहे है.

Back to top button