अमरावतीमहाराष्ट्र

मलबे के नीचे दबने से वृद्ध की मौत

चांदुर रेलवे शहर की घटना

चांदुर रेलवे/दि. 5 – शहर के डांगरीपुरा परिसर में मिट्टी का रहा घर लगातार बारिश जारी रहने से ढह गया. मकान ढहने से मलबे के नीचे दबकर एक 78 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हो गई. मृतक व्यक्ति का नाम शेख तुराब शेख गुलाब है.
जानकारी के मुताबिक संबंधित मकान में 4 सदस्य रहते थे. घटना के समय शेख तुराब शेख गुलाब (78) और उसकी पत्नी आलीशान शेख तुराब (70) दोनों घर में थे. जबकि उसकी बेटी शबाना सलाम पठान और एक सदस्य दोनों घर के बाहर बातचीत करते खडे थे. लगातार बारिश के कारण टीन के मकान की इन दीवारों में काफी पानी घूस गया था. इस कारण शाम के समय अचानक दीवार ढह गई. इस घटना में शेख तुराब मलबे के नीचे दब गया. परिसर के नागरिकों ने उसे मलबे से बाहर निकालकर गंभीर रुप से घायल अवस्था में ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया. हालत नाजूक रहने से उसे अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया गया. जहां उपचार के दौरान कुछ ही समय में उसकी मृत्यु हो गई. परिवार के अन्य सदस्य भाग्यवश बच गए. घटना की जानकारी मिलते ही चांदुर रेलवे के पटवारी दीपक चव्हाण ने पंचनामा किया और जिला अस्पताल भी भेंट दी. चांदुर रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button