
अमरावती /दि.6– भातकुली रेल्वे क्रॉसिंग पर अंडरपास के लिए दोनों दिशाओं में खोदे गये गड्डे में गिरने से परिसर में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मंगलवार को दोपहर में हुए इस हादसे ने अंडरपास के ठप पडे निर्माण को लेकर सवालिया निशान लगा दिया है. मृतक का नाम अशोक महादेव पोहोकार (60, राधा सिटी, भातकुली रोड) बताया गया.
रेल विभाग द्वारा नवंबर 2024 में शुरु किये गये अंडरपास के निर्माण के लिए एनओसी नहीं लिये जाने का कारण बताकर लोकनिर्माण विभाग ने बकायदा खोलापुरी गेट थाने में पुलिस रिपोर्ट दी थी. जिसके बाद सवा महीने से अंडरपास का निर्माणकार्य ठप पडा है. इसी बीच इसी गड्डे में गिरने से एक परिसर निवासी की मौत हो जाने से परिसर वासियों में असंतोष देखा जा रहा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार रेल विभाग ने अंडरपास के लिए सडक के दोनों ओर खोदे गये गड्डों के सामने ड्रम रखे गये थे. लेकिन दो ड्रम चोरी हो गये. मंगलवार को दोपहर में इस मार्ग से अपनी घर की ओर जा रहे अशोक पोहोकार सीधे अंडरपास के गड्डे में गिर पडे और उनकी मौत हो गई. अशोक पोहोकार चित्रा चौक स्थित इंद्रपुरी होटल में काम करता था. पुलिस ने तत्काल उसे जिला सरकारी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया और पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को उसका शव परिजनों को सौंपा गया.
* जिलाधिकारी ने रेल विभाग को दिये एनओसी लेने के निर्देश
पता चला है कि, इस मामले में अब जिलाधिकारी ने रेल विभाग को लोकनिर्माण विभाग की एनओसी लेने के लिए निर्देश दिये है. एनओसी मिलने के बाद ही रेल विभाग अंडरपास का निर्माण आगे बढा पाएंगा, तब तक काम ठप रहेगा.
* राहगिरों को पार्वती नगर होते हुए जाना पड रहा है
उल्लेखनीय है कि, साल 2024 में रेल विभाग में भातकुली रेल्वे क्रॉसिंग पर अंडरपास का निर्माण शुरु किया. इसके लिए क्रॉसिंग के दोनों ओर बडा सा गड्डा खोदा गया है. काम आगे बढने से पहले ही लोकनिर्माण विभाग की शहर शाखा ने एनओसी नहीं लिये जाने का कारण बताकर आपत्ति जतायी. पुलिस में रिपोर्ट की. जिसके बाद सवा माह से अंडरपास का निर्माणकार्य ठप पडा है. इसके कारण भातकुली क्रॉसिंग पार कर अमरावती शहर आने-जाने वाले लोगों को पार्वती नगर होते हुए जाना पड रहा है. वे रोड भी खराब है. यहां ट्रैफिक भी अत्याधिक रहता है. जिससे डेली अपडाउन करने वाले हजारों नागरिकों को असुविधा का सामना करना पड रहा है.