अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

रेलवे आरओबी के गड्ढे में गिरकर बुजुर्ग की मौत

बेटे ने रेलवे ठेकेदार पर लगाया लापरवाही का आरोप

अमरावती/दि. 12 – स्थानीय खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत भातकुली रेलवे क्रोसिंग के पास रेलवे विभाग द्वारा गड्ढे में गिरकर अशोक पोहोकार नामक एक अधेड व्यक्ति की मौत हो गई. जिसके बाद अशोक पोहोकार के बेटे अनिकेत पोहोकार (30, राधा सिटी) ने खोलापुरी गेट थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए अपने पिता की मौत के लिए रेल विभाग के ठेकेदार की लापरवाही को जिम्मेदार बताया. जिसके आधार पर खोलापुरी गेट पुलिस ने रेल विभाग के ठेकेदार के खिलाफ बीएनएस की धारा 106 (1) के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक अशोक पोहोकार इलेक्ट्रीक फिटिंग का निजी कामकाज किया करते थे और 4 मार्च को अपना काम निपटाने के बाद भातकुली रोड से पैदल ही अपने घर की ओर लौट रहे थे. इसी मार्ग पर रेलवे विभाग द्वारा भातकुली रेलवे क्रोसिंग के पास रेलवे उडानपुल के निर्माण हेतु गड्ढा खोदकर रखा गया है. जिसके आसपास सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किए गए है. रेलवे विभाग द्वारा खोदकर रखे गए इसी गड्ढे में अशोक पोहोकार संतुलन बिगड जाने की वजह से गिर पडे और सिर पर गंभीर चोट लगने की वजह से अशोक पोहोकार की मौत हो गई. जिसे लेकर अनिकेत पोहोकार ने आरोप लगाया है कि, रेल विभाग के ठेकेदार ने उक्त गड्ढे के स्थान पर कोई बैरिकेटस् नहीं लगाए थे तथा सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति भी नहीं की थी. इसकी वजह से यह घटना घटित हुई. ऐसे में उसके पिता की मौत के लिए रेल विभाग का ठेकेदार ही जिम्मेदार है.

Back to top button