न्यायालय परिसर में वृद्ध ने तोडा दम

वरुड /दि.21 – तहसील के लोणी ग्राम के दो भाईयों का खेती का विवाद न्यायालय में शुरु था. इस प्रकरण की सुनवाई रहने से 60 वर्षीय व्यक्ति न्यायालय परिसर में गुरुवार को पहुंचा और अपने पुकारे के इंतजार में था. ऐसेे में अचानक चक्कर आकर वह नीचे गिर पडा. उपजिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. मृतक का नाम विश्वनाथ नथ्थु डबरासे (60) है.
वरुड तहसील के लोणी ग्राम के दो भाईयों के बीच खेती का विवाद शुरु है. प्रकरण वरुड न्यायालय में न्याय प्रविष्ठ रहने से वे गुरुवार 20 मार्च को दोपहर 1.30 बजे सुनवाई के लिए न्यायालय में उपस्थित हुए. पुकारे का इंतजार करते खडे थे, तब अचानक उन्हें चक्कर आने लगी और नीचे गिर पडे. तब वहां उपस्थित वकील एड. श्रीनिवास ने तत्काल उन्हें ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.