अमरावतीमहाराष्ट्र

नाबालिग युवती पर वृद्ध ने किया लैंगिक अत्याचार

एक साल के जारी था शोषण, मामला दर्ज

वरुड /दि.19– नाबालिग युवती को घर में अकेले देखकर उसे धमकाकर शारीरिक शोषण करनेवाले नराधम डाकिये के खिलाफ वरुड पुलिस ने मामला दर्ज किया है. विशेष यानी पहली पर जब पीडिता पर अत्याचार किया गया तब वह नाबालिग थी. इस कारण इस प्रखरण मेंपोक्सोकेतहत मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम प्रकाश तुलशीराम पंडिया (62) है. इश प्रखरण में अब 18 साल की हुई पीडिया युवती ने वरुड थाने में 17 अप्रैल को शिकायत दर्ज की. इसके मुताबिक 1 मई 2024 को 17 वर्ष की रही युवती के घर आरोपी प्रकाश पंडिया आया था. घर में युवती को अकेले देखकर उसने घर में प्रवेश किया और माता-पिता को जान से मारने की धमकी देते हुए उस पर अत्याचार किया. पश्चात मौके का फायदा उठाकर बार-बार धमकातेहुए उश पर लैंगिक अत्याचार किया. आरोपीके अत्याचार असहनीय होने पर पीडिता ने 17 अप्रैल को वरुड पुलिसस्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. इस प्रखरण में पुलिस ने शारीरिक अत्याचर सहित पोक्सो के तहत मामला दर्ज किया है. थानेदार अर्जुन ठोसरे के मार्गदर्शन में पुलिस आगे जांच कर रही है.

Back to top button