अमरावती

खिरसाना गट ग्रामपंचायत में युवा नेतृत्व में मिला मौका

टिमटाला / दि.३१- हाल ही में हुए ग्रापं चुनाव में पंचायत समिति नांदगांव खंडेश्वर तहसील के खिरसाना गट ग्रामपंचायत के सरंपच पद पर प्रा.विशाल मेश्राम बहुमत से विजयी हुए. यहां के नागरिकों ने एक युवा नेतृत्व में सरपंच पद पर विजयी कर मौका दिया है. खिरसाना गटग्रामपंचायत का सरपंचपद सामान्य प्रवर्ग के लिए आरक्षित रहने से गांव के कई दिग्गज उम्मीदवार में चुनाव मैदान में थे. पूर्व व विद्यमान विधायकों का उन्हें समर्थन था. प्रा.विशाल मेश्राम के शैक्षणिक व सामाजिक कार्यों को देखते हुए जनता ने सीधे निर्दलीय सरपंच पद पर उन्हें विराजमान किया.

Back to top button