अमरावतीमहाराष्ट्र

अज्ञात वाहन ने युवक को कूचला

नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र के पिंपलविहीर की घटना

अमरावती/ दि. 22– नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र में आनेवाले पिंपलविहीर के पास नागपुर-अमरावती महामार्ग पर एक 30 वर्षीय युवक को अज्ञात वाहन ने कूचल दिया. इस हादसे में युवक की मृत्यु हो गई. मृतक का नाम मध्य प्रदेश के सोमगढ ग्राम निवासी कृष्णा फुसाराम गजम (30) है.
जानकारी के मुताबिक मृतक युवक कृष्णा गजम 19 जून की शाम शिवणगांव के साप्ताहिक बाजार में गया था. लेकिन देर रात तक वापस न लौटने पर उसके चचेरे भाई अनिल मानसिंह कोकाटे ने पूरी रात उसकी तलाश की. तब उसे पता चला कि, पिंपलविहीर के पास एक सडक दुर्घटना हुई है और उसमें किसी युवक की मृत्यु हुई है. पुलिस ने जब अनिल को मृतक की फोटो दिखाई तब अनिल ने उसकी शिनाख्त अपने चचेरे भाई कृष्णा के रुप में की. अनिल की शिकायत पर नांदगांव पेठ पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

 

Back to top button