अमरावती

रोटरी क्लब मिडटाऊन के अध्यक्ष पद पर आनंद दशपुते

18 को इस्टॉलेशन सेरेमनी

अमरावती/दि.5 – अकोला अर्बन को-ऑप बैंक के उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी आनंद दशपुते की रोटरी क्लब ऑफ अमरावती मिडटाऊन के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की गई. वे अपनी नई कार्यकारिणी के इस्टॉलेशन सेरेमनी व्दारा अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी 18 जुलाई को संभालेंगे. आनंद दशपुते अकोला अर्बन को-ऑप बैंक की जयस्तंभ शाखा में बतौर मैनेजर कार्यरत थे. वर्ष 1997 में उन्होंने जेसीआय में सदस्य के रुप में प्रवेश किया. यहां वर्ष 2004 में अमरावती सिटी जेसीस के अध्यक्ष बने. वर्ष 2005 में जेसीस के झोन उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई. कुछ वर्ष बाद उन्हें राज्यस्तर पर ट्रेनर के रुप में काम करने का मौका मिला. 2005 में ही वे रोटरी क्लब ऑफ अमरावती मिडटाऊन के सदस्य रहे. 2007-08 मेंं कोषाध्यक्ष, 2012 में अकोला अर्बन को-ऑफ बैंक की अकोला शाखा में तबादला हुआ.जहां पर वे उपमुख्य कार्यकार अधिकारी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. अब उन्हें रोटरी अध्यक्ष पद के लिए मनोनित किया गया.आगामी 18 जुलाई को बडनेरा मार्ग स्थित होटल प्राईम पार्क में सुबह 10 बजे आयोजित इस्टॉलेशन सेरेमनी के जरिये वे नई कार्यकारिणी के साथ अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालेंगे.
नवनियुक्त अध्यक्ष आनंद देशपुते ने कहा कि रोटरी मिडटाउन की ओर से जिले में मेमोग्राफी, वैन, हिंदू मोक्षधाम में गैस दाहिनी, पीडीएमसी व जिला सामान्य अस्पताल में ह्यूमन मिल्क बैंक, बुजूर्गों के लिए सुखांत, प्लास्टिक सर्जरी निःशुल्क आदि विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. आगामी समय में स्कूलों का विकास, अंगणवाड़ी प्रशिक्षण, बेटियों के लिए विविध कार्यक्रम, हेल्थ चेक अप कैम्प व अन्य सामाजिक उपक्रम आदि जरुरतमंदों तक रोटरी मिडटाऊन के जरिए पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा.

नई कार्यकारिणी-

रोटरी की नवनियुक्त कार्यकारिणी में अध्यक्ष के अलावा सचिव पद पर श्रीकांत मानकर,शेखर राठी,कोषाध्यक्ष-सुदीप जैन,पूर्व विधायक विनायक कडू, अध्यक्ष व्दारा मनोनित सदस्य गजानन काकपुरे, उपाध्यक्ष डा.राजेश बुब,सहसचिव हिरल अडिया,फ्युचर विजन अध्यक्ष सीए श्याम राठी,फाऊंडेशन के डॉ.गोपी भामोरे, मेम्मबरशीप व रिटेंशन के डॉ. सतीश अग्रवाल, पीआरओ आशीष मोंगा, क्लब एडमिनीस्ट्रेशन लक्ष्मीकांत केडिया, न्यु जनरेशन के डॉ. नवीन सोनी, इंटरनेशनल सर्विस की प्रिती डागा, क्लब ट्रेनर सुनील मालपानी, सेग्रन्ट एट आर्म के किशोर मोहता, प्रोग्राम इन्चार्ज प्रसाद मोरे, वोकेशनल सर्विस प्रशांत मोता, स्टेवर्डशीप दिपेश दोशी, कम्युनिटी मेडिकल डॉ. नितिन सेठ, डॉ. सिकंदर अडवानी, डॉ. उषा गजभिये, डॉ. संदीप दानखेडे, नॉन मेडिकल में हिमांशु वेद, संजय हरवानी, आरसीसी प्रवीण खानपासोडे, रोट्रेक्ट विष्णु मालपानी, इंटरेक्ट गोपाल नावंदर,फेलोशीप सनील चिमोटे, दिनेश नरसू, ग्रिटींग कमिटी में जयंत गगलानी,आशीष गटडे, पम्मी मोंगा, आशा राठी, एडवाइजरी में डॉ.आर.बी. सिकची, सुभाष यादव, राजू मुंधडा, पाली अरोरा, ऑनररी मेंबर में मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे व रोटरी के पीजीडी किशोर केडिया का समावेश है.

Related Articles

Back to top button