अमरावतीमहाराष्ट्र

जिप उर्दू स्कूल में आनंद मेला व विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

छात्रों ने बनाई 30 उत्कृष्ठ प्रतिकृती

पूर्णानगर/दि.30– भातकुली तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम पुर्णानगर की जिला परिषद पूर्व माध्यमिक उर्दू शाला में आनंद मेला व विज्ञान कार्यानुभव प्रदर्शनी का आयोजन हाल ही में किया गया. इस प्रदर्शनी में छात्रों ने 30 प्रकार के विभिन्न उत्कृष्ठ प्रतिकृती को बना कर सभी उपस्थितों का ध्यानाकर्षित किया.
कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल व्यवस्थापन समिती के अध्यक्ष अब्दुल अलीम अ. तमीज की अध्यक्षता में उपशिक्षणाधिकारी गजाला नाजली ई. खान, शिक्षण विभाग प्राथमिक के हाथों किया गया. प्रमुख अतिथी के रुप में सरपंच ज्योत्सना ग. गरवाल, विस्तार अधिकारी शिक्षण विभाग प्राथमिक मो. अशफाक अ. रज्जाक, गट शिक्षणाधिकारी प.स.भातकुली दिपक कोकतरे,, अ. सलीम अ. जब्बार, अ. नौशाद काजी, मो. साबीर, शे. जाफर, साजीद अख्तर काजी, रशिदा बानो इनामदार सै. कय्युम, व्यवस्थापन समिती के सभी सदस्य, गांव के नागरिक, आबीद काजी कमर काजी, वसीम ठेकेदार, निवोद बिजवे, सुनिता गवई, मुख्याध्यापिक नगमा सुलताना, नवेद इकबाल शिक्षक उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत सावित्रीबाई की प्रतिमा का पूजन व फिता काट कर किया गया. कक्षा 5वीं से 8 वीं के छात्रों ने 30 प्रकार की प्रतिकृत्रियां प्रदर्शनी में रखकर उपस्थितों को संपूर्ण जानकारी दी. उसके बाद आनंद मेले में छात्र-छात्राओं व्दारा नाश्ता, आईस्क्रीम, चाय, गुपचुप, पानीपूरी, चाय के स्टॉल लगाकार बडे पैमाने पर विक्री की. इस आनंद मेले में पालकवर्ग ने भी आनंद उठाया और पूरी स्कूल के अंदर खुशियां नजर आयी. कार्यक्रम का संचालन नाजमीन बाजी ने किया आभार प्रदर्शन शिक्षक नवेद ने किया.

Related Articles

Back to top button