अमरावती

आनंद परिवार ने किया 2 हजार लोगों को भोजनदान

दीपावली पर्व निमित्त मित्र मंडल के साथ किया आयोजन

अमरावती/दि.6 – स्थानीय बस स्टैण्ड रोड स्थित आनंद फर्निचर के संचालक प्रदीप जैन व परिवार द्वारा प्रतिवर्ष दीपावली पर्व के दूसरे दिन एकम की तिथी को अपने मित्रमंडल के साथ मिलकर भोजनदान कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इसी परंपरा के तहत इस वर्ष लक्ष्मीपूजन के दूसरे दिन शुक्रवार 5 नवंबर को आनंद फर्निचर के समक्ष भोजनदान का आयोजन किया गया था. जिसमें करीब 2 हजार लोगों को प्रेमपूर्वक भोजन कराया गया.
बता दें कि, विगत करीब 10 वर्षों से आनंद परिवार व मित्र मंडल द्बारा लक्ष्मीपूजन के दूसरे दिन अन्नकूट का आयोजन किया जाता है. शुरुआती दौर में इस दिन मीठा चावल व मट्ठा दिया जाता था. धीरे-धीरे इस उपक्रम में समाज के कई लोग जुडते गए. जिसके कारण सीमित लोगों का यह उपक्रम आज व्यापक हो चुका है. अब आनंद परिवार व मित्र मंडल की ओर से लोगों को भोजनदान किया जाता है. जिसका हजारों की संख्या में लोग लाभ लेते हैं. दीपावली के दूसरे दिन आयोजित अन्नकूट में सब्जी-पूडी के साथ नमकीन और मिठाई भी शामिल होती है.
उल्लेखनीय है कि, आनंद फर्निचर नामक यह प्रतिष्ठान रेल्वे स्टेशन से बस स्टैण्ड की ओर जानेवाली मुख्य सडक पर स्थित है और इस सडक से रोजाना सैंकडों-हजारों राहगीरों का आना-जाना भी चलता है. इसके अलावा इस परिसर से कई रिक्शा व ऑटो रिक्शा चालकों की भी आवाजाही होती है. साथ ही इस परिसर में कई फूटकर व्यवसायी भी रहते है. जिन्हें आनंद परिवार व मित्र मंडल द्वारा बडे सम्मान के साथ भोजन कराया जाता है. इस उपक्रम का पहले करीब 400 लोग लाभ लेते थे. लेकिन शुक्रवार को आयोजित अन्नकूट का करीब 2 हजार लोगों ने लाभ लिया.
इस सामाजिक उपक्रम को सुश्री मंगलाश्री व सुश्री रामप्रियाश्रीजी ने कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहकर शुभाशीष दिए. कार्यक्रम को डॉ. गोविंद कासट मित्रमंडल व तपोवन के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने विशेष सहयोग दिया. कार्यक्रम में आनंद परिवार के अरुण कडू, सुदर्शन जैन, प्रदीप जैन, जवाहर गांग, हेमंत गांग, गोविंदभाई जैन, अनिकेत कडू, प्रियंका गांग, हिमानी जैन, निकिता कडू, प्राची जैन, सुमन जैन, समृद्धि जैन, चारुल जैन, जितेंद्र जैन, नितेश जैन, प्रथमेश जैन मित्रमंडल के डॉ. गोविंद कासट, प्रा. सुभाष गवई, राजेंद्र डांगे, गोरे, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता, शिवराय कुलकर्णी, राजेश शर्मा, अनु शर्मा, मोहनलाल ओस्तवाल, कवरीलाल ओस्तवाल, प्रा. बाबा राउत, प्रमोद भरतीया, किरण अंबाडकर, अढाउ, आशीष शर्मा, आनंद सिकची, रमेश साबद्रा, सुरेश साबद्रा, शिवा जाधव, जीवन गोरे, नारायण निमकरोडीवाल, अनिल ठाकरे, अनिल कासंडे, रवि माने, जसेकर, विलास विधले, मनीष गणोरकर जावरकर, सचिन ओस्तवाल, आनंद ओस्तवाल, जयकुमार कोरडे, गणेश वासनिक, शंभु कुलकर्णी, अभिनंदन पेंढारी, सूर्यवंशी मामा, शाकिर नायक (प्रज्ञाचक्षु), विवेक सहस्त्रबुद्धे समेत अन्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button