आनंद परिवार द्वारा स्नेहमिलन समारोह 2 को
बस स्टैंड रोड स्थित आनंद एजेंसीज् में आयोजन
* हजारो प्रतिष्ठित नागरीक शामिल होते है इस उपक्रम में
अमरावती/दि.31– हर वर्ष के मुताबिक इस वर्ष भी आनंद परिवार की तरफ से दीपावली निमित्त 2 नवंबर को अमरावती डिपो रोड स्थित आनंद एजेंसीज् फर्निचर शोरुम में स्नेहमिलन समारोह का आयोजन किया गया है. दीपावली पर्व निमित्त गरीबों को आनंद परिवार की तरफ से अपने प्रतिष्ठान के समक्ष भव्य पंडाल में भोजनदान किया जाता है. इस अवसर पर शहर के अनेक प्रतिष्ठित नागरीक उपस्थित रहते है.
आनंद परिवार द्वारा अमरावती में अपने फर्निचर शोरुम आनंद एजेंसीज् में गोवर्धन पूजन के मुहूर्त पर हर वर्ष यह आयोजन किया जाता है. यह उनका 12 वां वर्ष है. दीपावली खुशियों का त्यौहार है. यह त्यौहार अंधेरे से उजीयारे की ओर का प्रतीक है. इस दिन सभी एकजुट होकर इस पर्व की खुशियां मिलजुलकर मनाते है. लेकिन इस खुशी के पर्व पर कोई वंचित न रहे और सभी को भरपेट भोजन उपलब्ध होने की मंशा के साथ शहर के एसटी डिपो रोड स्थित आनंद एजेंसीज् नामक फर्निचर शोरुम के संचालक आनंद परिवार द्वारा 2 नवंबर को मार्ग से गुजरनेवाले नागरिकों को भोजन का वितरण किया जाता है. हर वर्ष हजारों लोग इस आयोजन का लाभ ले रहे है. इस आयोजन के अवसर पर समाजसेवी डॉ. गोविंद कासट मित्र मंडली सहित सुदर्शन जैन, प्रदीप जैन, अरुण कडू, जवाहर जैन, कंवरीलालजी ओस्तवाल, मोहनलालजी ओस्तवाल, सुशील ओस्तवाल, रविश ओस्तवाल, मनोज जैन, अभिषेक कडू, नीतेश जैन, अंकित कडू, हेमंत जैन, तेजस जैन सहित अनेक लोग उपस्थित रहते है. बाहरगांव से आने-जानेवाले और जरुरतमंदो को भरपेट भोजन उपलब्ध कराने के लिए आचारी सहित 25 लोगों का दल रहता है. इस उपक्रम में आनंद एजेंसीज् के आसपास के प्रतिष्ठानों के संचालक भी सेवा देते है.
* जरुरतमंदो की सेवा मानवता का धर्म
आनंद परिवार की ओर से पिछले 11 वर्षो से दीपावली के दूसरे दिन बाहरगांव से आनेवाले नागरिकों तथा जरुरतमंदो को भरपेट भोजन करवाया जाता है. इस कार्यक्रम के माध्यम से जरुरतमंदो की सेवा ही मानवता का धर्म का संदेश लोगों में दिया जाता है.