अमरावती

खेडकर की हार से भाजपा के एक गुट में आनंद

शिक्षा मंच के अध्यक्ष है खेडकर

* भाजपा के सूर्यवंशी ने किया था विरोध
अमरावती/दि.24 – संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ की अधीसभा, विद्या परिषद व अभ्यास मंडल के चुनावी नतीजे कल बुधवार से ही घोषित होने शुरु हो गये और इस समय तक नतीजे पूरी तरह से स्पष्ट हो गए है. जिसमें नूटा ने शिक्षा मंच को करारी शिकस्त दी है और विशेष उल्लेखनीय है कि, शिक्षा मंच के अध्यक्ष प्रा. प्रदीप खेडकर को भी हार का सामना करना पडा. ध्यान देने वाली बात यह है कि, इस बार प्रदीप खेडकर का खुद शिक्षा मंच के कुछ सदस्यों ने ही जमकर विरोध किया था और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं शिक्षा मंच के सदस्य प्रा. दिनेश सूर्यवंशी ने खुले तौर पर प्रा. प्रदीप खेडकर के खिलाफ प्रचार किया था. जबकि शिक्षा मंच को स्पष्ट रुप से भाजपा व आरएसएस का वरद हस्त प्राप्त शैक्षणिक संगठन कहा जाता है.
ज्ञात रहे कि, विद्यापीठ के सीनेट चुनाव में 10 महाविद्यालयीन शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए ओबीसी प्रवर्ग से प्रा. प्रदीप खेडकर चुनावी मैदान में थे. इस चुनाव में प्रदीप खेडकर को 1087 वोट मिले. वहीं 1828 वोट प्राप्त करते हुए नूटा के प्रत्याशी सुभाष गावंडे ने उन्हें 741 वोटों की लीड से पराजीत किया. भाजपा से वास्ता रखने वाले शिक्षा मंच ने इस बार भाजपा की छात्र ईकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ सीनेट के चुनाव में हिस्सा लिया था. किंतु चुनाव से ऐन 10 दिन पहले भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी व शिक्षा मंच के सदस्य प्रा. दिनेश सूर्यवंशी ने पत्रकार परिषद बुलाते हुए प्रदीप खेडकर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और उनके खिलाफ प्रचार करने की भूमिका घोषित की थी. वहीं यह जानकारी भी सामने आई है कि, प्रा. प्रदीप खेडकर की दावेदारी और उनके नेतृत्व को लेकर शिक्षा मंच के अन्य कई सदस्यों में भी काफी हद तक नाराजगी थी. ऐसे में अंदर ही अंदर उन्हें लेकर असंतोष व्याप्त था और यहीं बात प्रदीप खेडकर के लिए भारी पड गई. जिसके चलते उन्हें हार का सामना करना पडा है.

Related Articles

Back to top button