अमरावतीमहाराष्ट्र

परसों आनंदजी महाराज बतायेंगे महात्म्य

विजया एकादशी

अमरावती/ दि. 22-राधाकृष्ण सेवा समिति के आगामी सोमवार 24 फरवरी के विजया एकादशी उपलक्ष्य राधाकृष्ण मंदिर रंगारी गली महाआरती में इस बार प्रयागराज निवासी पूज्य आनंद जी महाराज विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. समिति ने बताया कि पूज्य महाराज ही विजया एकादशी का महात्म्य बतलायेंगे. समिति ने सोमवार प्रात: 9 बजे सभी भक्तों से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित रहकर आरती का लाभ लेने का आवाहन किया है.

Back to top button