अमरावतीमहाराष्ट्र
न. प. उर्दू स्कूल में आनंद मेला
अंजनगांव सुर्जी– न. प. उर्दू माध्यमिक विद्यालय सुर्जी में 14 जनवरी को सुबह के सत्र में आनंद मेला का आयोजन किया गया. इस मौके पर स्कूल समिति के अध्यक्ष आसिफ मंसूरी, सयद नाजिमोद्दीन, नाजिम खातिब, जाहिर बेंग, आरिफ पटेल, शफीक, अनीस आदि शिक्षकों सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे.