अमरावतीमहाराष्ट्र

नवाब स्कूल में आनंद मेला उत्सव मनाया

विविध खेल में प्राविण्यप्राप्त बच्चों को किया पुरस्कृत

अमरावती/दि.22-शहर के यास्मीन नगर के नवाब उर्दू प्राइमरी स्कूल में आनंद मेला उत्सव का आयोजन संस्था की ओर से मुख्याध्यापक मोहम्मद नोमान के साथ सभी शिक्षकों की मेहनत से सफलता पूर्वक आयोजन किया गया. जिस में अनेक प्रकार के व्यंजनों के स्टॉल स्कूल के छात्र एवम् छात्राओं द्वारा लगाई गई. आनंद मेला में 50 से ज्यादा विविध चाट और पकवान बना कर सभी बच्चों के साथ शिक्षक, पालक वर्ग ने स्वाद लिया. साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा डांस और झाकियां प्रस्तुत की गई. क्रीड़ा में विविध प्रकार के खेलों में सफल हुए बच्चों को संचालक मेराज खान पठान के हाथों मेडल और सर्टिफिकेट देकर उन्हें सम्मानित किया गया. मेराज पठान ने अपने संबोधन में बच्चों के अभिभावकों को चौबीस घंटे अपने बच्चों पर नजर रखने के साथ उनकी हर तरह की गतिविधि पर ध्यान रखने के साथ उनकी रुचि को जान कर उसे उस क्षेत्र में आगे बढ़ाएं और हर तरह की मदद कर अपने होनहारों को कामयाब करने का आह्वान किया. इस अवसर पर नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन की पुलिस उप निरीक्षक वैशाली चौहान, मुख्याध्यापक मुहम्मद नोमान, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक महिला महाविद्यालय के प्राचार्य सलीम खान, अतहर सर, इरशाद सर, सहर मैडम, रुखसार मैडम, जुबेर सर, उमेर सर, और बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे.

Back to top button