अमरावतीमहाराष्ट्र
आनंद नांदगांवकर मुख्याध्यापक पद पर नियुक्ति

अमरावती/दि.12-श्रीमती सरस्वतीबाई भाले पाटिल, मानवत में शिक्षक पद पर कार्यरत आनंद नांदगांवकर की मुख्याध्यापक पद पर नियुक्ति हुई है. संस्था की ओर से प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित मुंजाजी भाले पाटिल ने यथोचित सत्कार कर पदोन्नति मिलने पर नांदगांवकर का अभिनंदन किया.