अमरावतीमहाराष्ट्र

राज्य शासन व्दारा 100 रुपए में ‘आनंदाचा शिधा’

मिलेगा पामतेल, पोहा, रवा, मैदा और दाल

* श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह व छत्रपति शिवाजी जयंती निमित्त उपक्रम
अमरावती/दि. 31– श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह और छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती निमित्त राज्य शासन व्दारा 100 रुपए में 5 वस्तुएं ‘आनंदाचा शिधा’ अंतर्गत उपलब्ध कर दी जाने वाली है. इसके लिए जिला आपूर्ति विभाग व्दारा 5 लाख 69 हजार 884 कीट की मांग की गई है. वर्तमान स्थिति में 3 लाख 22 हजार 163 थैली उपलब्ध हो गई है. जल्द ही 2 लाख 47 हजार 721 कीट उपलब्ध होगी, ऐसा सहायक जिला आपूर्ति अधिकारी वैशाख वाहुरवाघ ने कहा है.
राज्य शासन की तरफ से गुढीपाडवा, गणेशोत्सव, दिवाली सहित अन्य त्यौहार और उत्सव निमित्त राशनकार्ड धारकों को ‘आनंदाचा शिधा’ दिया गया है. इसमें 1 किलो रवा, 1 किलो शक्कर, 1 किलो तेल, चना दाल, पोहे और मैदे का समावेश रहता है. यही ‘आनंदाचा शिधा’ इस बार भी श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह, छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती निमित्त अंत्योदय, अन्न योजना, प्राधान्य परिवार तथा जिले के केसरी राशनकार्ड धारकों को दिया जाने वाला है. 22 जनवरी से ‘आनंदाचा शिधा’ वितरण की शुरुआत हुई है.

* 100 रुपए में क्या-क्या मिलेगा?
राशन कीट में 1 किलो शक्कर, 1 किलो तेल, रवा, चना दाल, मैदा और पोहा प्रत्येकी आधा किलो ऐसे 6 वस्तुओं का समावेश है.

* किसे मिलेगा?
श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह और छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती निमित्त अंत्योदय, अन्न योजना, प्राधान्य परिवार तथा जिले के केसरी राशनकार्ड धारकों को ‘आनंदाचा शिधा’ मिलेगा.

* किस तहसील में कितने लाभार्थी?
जिला आपूर्ति विभाग व्दारा दी गई जानकारी के मुताबिक अचलपुर गोदाम में 61899, बडनेरा 30865, विलासनगर 101460, मोर्शी 37633, अंजनगांव सुर्जी 31520, चांदूर रेलवे 22700, चांदूर बाजार 46744, दर्यापुर 37190, धामणगांव रेलवे 29692, नांदगांव खंडेश्वर 29537, तिवसा 21637, वरुड 46519, धारणी 26432, हरिसाल 6621, सावलीखेड 9456, शहापुर 4853, चुर्णी 7965, राहू 3416, गौरखेडा बाजार 9482 और सेमाडोह गोदाम के लिए 4233 कीट की मांग आपूर्ति धारकों व्दारा दर्ज की गई.

* कीट के साथ राशन भी मिलेगा
राज्य शासन के निर्णय के मुताबिक 22 जनवरी से 29 फरवरी तक पात्र राशन कार्ड धारकों को ‘आनंदाचा शिधा’ वितरीत किया जाने वाला है. इस कीट के साथ इन राशन कार्ड धारकों को प्रति माह का मिलने वाला राशन भी पहले की तरह वितरीत किया जाने वाला है. अब अंत्योदय कार्ड धारकों को एक साडी का भी वितरण होगा.

* 5.70 लाख कीट की मांग
राज्य शासन क निर्देशानुसार पात्र लाभार्थियों को ‘आनंदाचा शिधा’ कीट का वितरण होने वाला है. इसके लिए 5.70 लाख कीट की मांग राशन दुकानदारों व्दारा की गई है. अधिकांश कीट उपलब्ध है.
– वैशाख वाहुरवाघ,
सहायक जिला आपूर्ति अधिकारी

Related Articles

Back to top button