गणेशोत्सव व दीपावली पर मिलेगा ‘आनंदाचा शिधा’
100 रुपए में तेल, शक्कर, दाल व रवा होंगे उपलब्ध
* 5.34 लाख राशन कार्ड धारकों को मिलेगी राहत
अमरावती/दि.26 – गौरी गणपति वाले दिनों में जिले के 5 लाख 35 हजार 244 परिवारों को सरकारी राशन दुकानों से मात्र 100 रुपए में ‘आनंदाचा शिधा’ उपलब्ध कराया जाएगा. जिसके तहत उन्हें एक-एक किलो शक्कर, दाल, रवा एवं एक लीटर तेल प्रदान किया जाएगा. इस हेतु आपूर्ति विभाग द्बारा अपनी ओर से मांग दर्ज करा दी गई है तथा जल्द ही आपूर्तिकर्ताओं की ओर से ‘आनंदाचा शिधा’ की कीट प्राप्त हो जाएगी. जिसके बाद इसे राशन कार्ड धारकों के बीच वितरीत किया जाएगा.
बता दें कि, पर्व एवं त्यौहारों के दिनों में तेल, दाल व शक्कर के दामों में तेजी आ जाती है. ऐसे में कमजोर आर्थिक स्थिति वाले सर्वसामान्य लोग त्यौहार मनाने से वंचित रह जाते है. लेकिन अब मंत्रिमंडल के निर्णय पश्चात अंत्योदय, प्राधान्य कुटुंंब, एपीएल व केशरी कार्ड धारकों को महज 100 रुपए में ‘आनंदाचा शिधा’ के तहत एक-एक किलो शक्कर, दाल व रवा तथा एक लीटर तेल उपलब्ध कराए जा रहे है. ताकि हर व्यक्ति पर्व एवं त्यौहार मना सके.
* किसे मिलेगा ‘आनंदाचा शिधा’?
अंत्योदय, प्राधान्य कुटूंब, एपीएल व केशरी कार्ड धारकों को इस योजना का लाभ मिलेगा. ऐसी जानकारी जिला आपूर्ति विभाग द्बारा दी गई है. साथ ही बताया गया है कि, जल्द ही जिले में ‘आनंदाचा शिधा’ की आपूर्ति व वितरण का काम शुरु हो जाएगा.
* 100 रुपए में क्या मिलेगा?
‘आनंदाचा शिधा’ योजनांतर्गत राशन कार्ड धारकों को महज 100 रुपए में एक किलो शक्कर, एक किलो रवा, एक किलो चना दाल व एक लीटर पाम तेल उपलब्ध कराया जाएगा. इस पूरे साहित्य का बाजार मूल्य कम से कम 250 रुपयों के आसपास है.
* गुढी पाडवा के समय वितरण में हुआ था विलंब
250 से 300 रुपयों का साहित्य पर्व एवं त्यौहारों के समय सर्वसामान्य परिवारों को मात्र 100 रुपए में राशन दुकानों के जरिए उपलब्ध कराया जाता है. परंतु यह साहित्य त्यौहारों के समय पर समय रहते मिलने की अपेक्षा की जाती है.
ज्ञात रहे कि, गत वर्ष त्यौहार निपट जाने के बाद आपूर्तिकर्ता द्बारा ‘आनंदाचा शिधा’ की कीट उपलब्ध कराई गई थी. इसकी वजह से दीपावली व गुढी पाडवा जैसे पर्व निपट जाने के बाद यह साहित्य वितरण हेतु उपलब्ध हो पाया था. ऐसे में राशन कार्ड धारकों ने उम्मीद जताई है कि, इस बार गौरी गणपति व दीपावली के पर्व से पहले ही ‘आनंदाचा शिधा’ मिल जाएगा.
* जिले में 5.35 लाख परिवारों को मिलेगा लाभ
गौरी गणपति वाले दिनों में जिले के 5 लाख 35 हजार 244 परिवारों को केवल 100 रुपए में ‘आनंदाचा शिधा’ उपलब्ध कराया जाएगा. जिसके लिए आपूर्ति विभाग द्बारा अपनी मांग दर्ज कराई जा चुकी है.
आपूर्तिकर्ता की ओर से ‘आनंदाचा शिधा’ की कीट प्राप्त होते ही राशन कार्ड धारकों को इसका वितरण करना शुरु कर दिया जाएगा. जिसके चलते ऐन त्यौहारों के समय राशन कार्ड धारकों को इससे राहत मिलेगी.
* तहसीलनिहाय लाभार्थी परिवार
अमरावती शहर – 72,096
अमरावती ग्रामीण – 28,529
अचलपुर – 57,338
भातकुली – 23,102
मोर्शी – 35,578
अंजनगांव सुर्जी – 29,740
चांदूर रेल्वे – 21,209
चांदूर बाजार – 44,086
दर्यापुर – 34,990
धामणगांव रेल्वे – 27,707
नांदगांव खंडे. – 28,127
तिवसा – 20,322
वरुड – 44,067
धारणी – 40,099
चिखलदरा – 28,256
* राशन कार्ड धारक ले लाभ
शासन स्तर पर ‘आनंदाचा शिधा’ के लिए मांग दर्ज कराई गई है. आपूर्तिकर्ता की ओर से संबंधित तहसीलों के गोदाम में माल की आपूर्ति होते हुए उसे राशन दुकानों में उपलब्ध करा दिया जाएगा. जिसका सभी राशन कार्ड धारकों को वितरण किया जाएगा. ऐसे में सभी राशन कार्ड धारकों ने 100 रुपए में ‘आनंदाचा शिधा’ का लाभ लेना चाहिए.
– डी. के. वानखडे,
जिला आपूर्ति अधिकारी.