अमरावतीमहाराष्ट्र

आचार संहिता में भी मिलेगा ‘आनंदाचा शिधा’

राजनेताओं के फोटो नहीं रहने वाली किट का होगा वितरण

अमरावती/दि.18– विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो जाने के चलते अब राशन दुकानों से ‘आनंदाचा शिधा’ की राशन किट मिलेगी अथवा नहीं, ऐसा संभ्रम पात्र लाभार्थी राशनकार्ड धारकों में देखा जा रहा है. जिसके चलते नागरी आपूर्ति विभाग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि, ‘आनंदाचा शिधा’ की थैली के अलावा इस राशन किट में शामिल रहने वाली सभी वस्तुओं पात्र लाभार्थियों को पहले की तरह मिलती रहेगी.
बता दें कि, विगत दो माह के दौरान 5 लाख 27 हजार 342 लाभार्थियों में से 3 लाख 17 हजार 743 लाभार्थियों को ‘आनंदाचा शिधा’ का वितरण कर दिया गया. वहीं शेष 2 लाख 9 हजार 599 लाभार्थियों को राशन किट वितरीत करने का काम फिलहाल चल रहा है. ज्ञात रहे कि, पर्व एवं त्यौहारों के समय सरकार द्वारा राशनकार्ड धारकों को महज 100 रुपए में 4 अलग-अलग वस्तुओं की राशन किट प्रदान की जाती है. जिसमें 1 किलो शक्कर, 1 किलो तेल, 1 किलो रवा व 1 किलो चना दाल का समावेश होता है. विगत गणेश चतुर्थी पर्व के निमित्त राशनकार्ड धारकों को ‘आनंदाचा शिधा’ देने का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया था. लेकिन हकीकत में गणेशोत्सव निपट जाने के बाद इस हेतु आवश्यक वस्तुओं का स्टॉक प्राप्त हुए. जिसके बाद ‘आनंदाचा शिधा’ का वितरण जारी रहते समय ही विगत मंगलवार 15 अक्तूबर को विधानसभा की आचार संहिता लागू हो गई. ऐसे में इस बात को लेकर संदेह जताया जा रहा था कि, आचार संहिता काल के दौरान ‘आनंदाचा शिधा’ का वितरण होगा अथवा नहीं.
उल्लेखनीय है कि, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री के छायाचित्र रहने वाली थैली में ‘आनंदाचा शिधा’ का वितरण किया जाता है. चूंकि अब विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो गई है. जिसके चलते ऐसे छायाचित्र रहने वाली थैलियों में ‘आनंदाचा शिधा’ का वितरण नहीं किया जा सकता. जिस पर पर्याय निकालते हुए नागरी आपूर्ति विभाग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि, अब इन थैलियों के बिना ही राशनकार्ड धारकों को ‘आनंदाचा शिधा’ की राशन किट का वितरण किया जाएगा.

* दीपावली हेतु ‘आनंदाचा शिधा’ अप्राप्त
फिलहाल जारी रहने वाला ‘आनंदाचा शिधा’ का वितरण गणेशोत्सव पर्व के लिए किया जा रहा है. जिसका स्टॉक जिले को काफी विलंब से प्राप्त हुआ था और अब भी आधे से अधिक राशनकार्ड धारकों को गणेशोत्सव हेतु ‘आनंदाचा शिधा’ की राशन किट प्राप्त नहीं हुई है. वहीं अब अगले 10-12 दिनों में दीपावली का पर्व पड रहा है और दीपावली हेतु नियमित सरकारी राशन के साथ ही ‘आनंदाचा शिधा’ की राशन किट भी स्थानीय नागरी आपूर्ति विभाग को मिलना बाकी है. ऐसे में राशनकार्ड धारकों द्वारा पूछा जा रहा है कि, उन्हें दीपावली के लिए ‘आनंदाचा शिधा’ की राशन किट कब प्राप्त होगी.

Related Articles

Back to top button