आनंदेश्वर संस्थान ने डॉ. कैलाश जपसरे का किया सत्कार
महाशिवरात्रि के अवसर पर हजारों शिवभक्तों का जमावडा
दर्यापुर /दि.11-दर्यापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम लासूर में पूर्णा नदी के तट पर प्राचीन आनंदेश्वर शिवजी का मंदिर स्थापित है. हेमाडपंथी द्वारा स्थापित पूर्ण रुप से काले पत्थर से निर्मित यह शिव मंदिर पूरे विदर्भ में प्रख्यात है. उक्त मंदिर का देखभाल तथा निर्माण कार्य की मरम्मत की जिम्मेदारी पूरातत्व विभाग की ओर सौंपी है. इस प्राचीन शिव मंदिर पर श्रावण सोमवार एवं महाशिवरात्रि को स्थानीय शिवभक्तों द्वारा धार्मिक अनुष्ठान एवं यात्रा का आयोजन होता है. प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर शिवपुराण का आयोजन एवं शोभायात्रा, महाआरती तथा महाप्रसाद का आयोजन किया गया था. शिवजी के दर्शन तथा महाप्रसाद का हजारो शिवभक्तों ने लाभ लिया. इस अवसर पर अमरावती जिला भाजपा उपाध्यक्ष एवं अनुसूचित जाति सेल प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. कैलाश जपसरे ने मंदिर को भेंट देकर दर्शन का लाभ उठाया. आनेवाले सभी शिवभक्तों का स्वागत करते हुए उन्होंने इस आयोजन पर अपनी ओर से आर्थिक योगदान देकर आयोजको को तथा शिवभक्तों को बधाई देकर उनका आभार व्यक्त किया. साथ ही मंदिर तथा परिक्षेत्र के सौंदर्यीकरण एवं विकास हेतु महाराष्ट्र सरकार तथा पार्टी द्वारा उचित सहयोग देने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर मंदिर कमिटी तथा लासूर शिवभक्तों द्वारा डॉ. कैलाश जपसरे का शॉल-श्रीफल, भेंट वस्तू देकर सत्कार किया गया. इस अवसर पर भाजपा के विजयराव मेंढे, हेमंत पाठक, आशीष गुप्ता, सुनील कराले, अनिकेत मेंढे, कुलदील साबले तथा कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.