अमरावतीमहाराष्ट्र

आनंदेश्वर की महाआरती होगी शानदार

भुजीआप्पा मुंजाने ट्रस्ट

* महाशिवरात्रि महोत्सव
अमरावती/ दि. 26-श्री भुजीआप्पा मुंजाने ट्रस्ट ने बुधवार 26 फरवरी को सबेरे 8 बजे श्री आनंदेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर महाआरती का भव्य आयोजन किया है. जिसमें झांज, नंगाडा पथक के साथ बाबा अमरनाथ हिमलिंग के दर्शन सभी को मिलेंगे. इस समय आर्य विजयाचार्य जी महाराज, शक्ति महाराज, प्रकाश संगेकर, सदानंद आप्पा कुर्‍हे विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. शिवलिंग का सुबह 7 बजे रूद्राभिषेक होगा. वीरशैव उद्यान में स्थित शिवपिंड का सामूहिक पूजन भी होगा. 11 बजे आरती होगी. उपरांत साबुदान उसल का वितरण होगा.

Back to top button