अमरावती

आनंदनगर की पानी की टंकी का नवीनीकरण किया जाए

नगरवासियों की आयुक्त से मांग

अमरावती/दि. ३०– स्थानीय आनंद नगर में पीने के पानी की टंकी अनेक वर्षो से फूट गई है. उसमें से सैकडो लीटर पानी बेकार चला जाता है. जिसके कारण टंकी का और स्टैण्ड का नवीनीकरण करने की मांग शुक्रवार को नगरवासियों की ओर से मनपा आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. प्रवीण आष्टीकर से निवेदन द्वारा की गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पानी की टंकी फुट जाने से उसमें से सैकडों लीटर पानी खर्च होता है. उसको लगाया जानेवाला स्टैंड पूरी तरह खराब हो जाने से आगामी समय में होनेवाले नुकसान को नहीं टाला जा सकेगा. इससे जानहानि को भी खतरा हो सकता है तथा हाल ही में परिसर के नागरिको को इस परेशानी का सामना करना पड रहा है.
इस संदर्भ में तत्कालीन नगरसेवक आशीष अतकरे व सावरकर को टंकी सुधारने के लिए निवेदन दिया था. किंतु इसकी कोई भी दखल नहीं ली गई. निवेदन देते समय गजानन खडसे, हनुमान गुजर, मनोज पांडे, अजय भारे, श्रीराम गाडगे, एमएस चिंचुरकर, रामदास सोनार, गजानन गुल्हाने, सुनील लकडे, सुखदेव दुधे, दत्ता कोहले व नागरिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button