अमरावतीमहाराष्ट्र

महाराष्ट्र होमिओ असोसिएशन का ‘आनंदोत्सव ’ पदग्रहण समारोह

डॉ. तारेकर के व्याख्यान कार्यक्रम का भी आयोजन

अमरावती/दि.2-महाराष्ट्र होमिओ असोसिएशन अमरावती द्वारा रविवार 30 मार्च को आनंदोत्सव, पदग्रहण समारोह व डॉ. तारेकर के व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन गुरुदेव प्रार्थना मंदिर में किया गया. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में विधायक संजय खोडके, संगठन के अध्यक्ष डॉ.राजीव रोडे, सचिव डॉ.मनोज चौधरी, प्रकल्प प्रमुख डॉ.स्वाति पडाले, पूर्व अध्यक्ष व फोरम अध्यक्ष डॉ. विवेक पिहूलकर, पूर्वाध्यक्ष फोरम सचिव डॉ.आशीष धर्माले, लेडीविगं चेअर पर्सन डॉ. दीपाली कपूर, डॉ.मयूरी तारेकर, डॉ.सुमित तारेकर आदि मान्यवर मंच पर उपस्थित थे.
सर्वप्रथम डॉक्टर सॅम्युएल हॅनिमन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. आनंदोत्सव इस कार्यक्रम के आरंभ में सर्वप्रथम आरोही कहाले ने गणेश वंदना प्रस्तुत की. इसके पश्चात प्रकल्प प्रमुख स्वाति पडोले ने प्रोजेक्ट रिपोर्ट पेश की. इस समय सह प्रकल्प प्रमुख डॉ. शीतल चौधरी का योगदान मिला. आनंदोत्सव कार्यक्रम में संगीत कुर्सी ओपन टॅलेंट में एकांश आचार्य ने सुंदर गीत प्रस्तुत किया तथा तनिश्क पिंजाणी व अंगेल पिंजाणी डान्स परफॉर्मन्स दिया. कार्यक्रम की प्रस्तावना डॉ.प्रिया मोहोड ने रखी. इसके उपरांत सुप्रसिद्ध ऑर्थोपेडीक सर्जन डॉ.सुमित तारेकर व डॉ.मयुरी तारेकर के सी.एम.इ.की शुरुआत हुई. उन्होंने ने लो बॅक पेन और बेसिक लाईट सपोर्ट पर व्याख्यान देकर मार्गदर्शन किया.
व्याख्यान कार्यक्रम संपन्न होने के बाद पदग्रहण समारोह शुरु हुआ. अध्यक्ष डॉ.राजीव रोडे ने अपना स्थान डॉ. अशोक उमप को सौंपा. तथा सचिव डॉ.मनोज चौधरी ने अपना स्थान डॉ. विपुल भट्टड को सौंपा. तथा डॉ. दीपाली कपूर ने लेडिविंग चेअर पर्सन का पदभार डॉ. पल्लवी चौधरी को दिया. इस कार्यक्रम में सभी पूर्व अध्यक्षों का शॉल, श्रीफल व गौरव सम्मानचिह्न देकर सत्कार किया गया. इनमें डॉ.तक्षक देशमुख, डॉ. तनया देशमुख, डॉ.भूषण बोके, डॉ. नयना बोके तथा नीमा के कार्यकारिणी सदस्यों का भी सत्कार किया गया. कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष डॉ.धीरज चितलांगे व डॉ.स्नेहल वानखडे ने किया. कार्यक्रम के लिए प्रकल्प प्रमुख डॉ. शीतल चौधरी, डॉ. शीतल आचार्य, डॉ.मधुरा कहाले, डॉ. विक्की पिजांनी, डॉ.संदीप बुटे, डॉ.अभिजीत रंगे, डॉ.सचिन सोनटक्के ने प्रयास किए. कार्यक्रम में एमएचडीए संगठन के पूर्व अध्यक्ष, महिला प्रतिनिधि, तहसील प्रतिनिधि व सदस्य बडी संख्या में उपस्थित थे. यह जानकारी महाराष्ट्र होमिओ डॉक्टर्स संगठन की प्रसिद्धी प्रमुख डॉ. शीतल आचार्य ने दी.

Back to top button