अमरावतीमुख्य समाचार

आनंदराज आंबेडकर अगले माह अमरावती में

रविवार को रिपब्लिकन सेना की बैठक

अमरावती/दि.3- रिपब्लिकन सेना के संस्थापक तथा सरसेनानी आनंदराज आंबेडकर आगामी 10 सितंबर को अमरावती आ रहे हैं. उनकी सभा और सम्मेलन का नियोजन करने पार्टी की कार्यकर्ता बैठक रविवार 6 अगस्त को दोपहर 12 बजे शासकीय विश्रामगृह में आयोजित किए जाने की जानकारी महानगर अध्यक्ष प्रवीण सरोदे ने दी. उन्होंने बताया कि बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रा. विनायक दुधे, महासचिव प्रा. सतीश सियाले, जिलाध्यक्ष अनिल बरडे मार्गदर्शन करेंगे. अतः बैठक में जिले के पदाधिकारियों से उपस्थिति का अनुरोध सरोदे, शहर अध्यक्ष वैशाली काले, हॉक्रस शहर अध्यक्ष सचिन तेलमोरे, अल्पसंख्यांक शहर अध्यक्ष शेख गफूर, ऑटो यूनियन उपाध्यक्ष उमेश वर्मा ने किया है.

Back to top button