अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

2 अप्रेल को नामांकन दाखिल करेगें आनंदराज आंबेडकर

पत्रवार्ता में रिपब्लिकन सेना जिलाध्यक्ष बरडे ने दी जानकारी

अमरावती/दि.29– जिले के सर्वांगीण विकास का ध्येय लेकर व मेलघाट क्षेत्र के आदिवासी बहुल इलाकों के लोगों को रोजगार मुहैय्या कराने, कुपोषण से लडने के लिए मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने, जिले के एमआईडीसी में बडे उद्योग धंधे लाने, बंद उद्योगों को शुरू कराने का ध्येय लेकर रिपब्लिकन सेना के संस्थापक आनंदराज आंबेडकर ने भी अमरावती लोकसभा क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी घोषित की है. जिसके चलते वे 2 अप्रेल को नामांकन दाखिल करेगें. इस बात की जानकारी रिपब्लिकन सेना के जिलाध्यक्ष अनिल बरडे ने आज वॉलकट कम्पाऊंड स्थित जिला मराठी पत्रकार भवन में आयोजित पत्रवार्ता में दी.

पत्रवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव में सभी पार्टी के उम्मीदवारों ने अपने अपने नामांकन दाखिल करने की तारीखों की घोषणा की है. इसी क्रम में आनंदराज आंबेडकर व्दारा भी आगामी 2 अप्रेल को सुबह 10.30 बजे स्थानीय इर्विन चौक स्थित विश्वरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर पुतले को अभिवादन कर लगभग 5 से 10 हजार कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय स्थित चुनाव अधिकारी कार्यालय में अपना नामांकन पर्चा दाखिल करने पहुंचेगे. आनंदराज आंबेडकर के चुनाव लडने पर उन्हें संयुक्त रिपब्लिकन पार्टी, हरीदास सिरसाठ की पैंथर संगठन, जय विदर्भ पार्टी, चेतन इंगले की पैंथर जैसी अन्य पार्टी व संगठनों ने समर्थन घोषित किया है. पत्रवार्ता में अनिल बरडे ने बताया कि आनंदराज आंबेडकर विश्वरत्न डॉ. बाबासाहेब के पोते होने से पुरे जिले के आंबेडकरी व अन्य धर्मो के लोगों व्दारा उन्हें अपना स्नेह दिया जा रहा है. जिसके चलते उनकी जीत पक्की है. वही आंबेडकर जिले के सर्वांगीण विकास, एमआईडीसी में बडे प्रकल्पों की स्थापना करना, बंद पडे प्रकल्पों को शुरू करना, मजीप्रा की वर्षो पुरानी बंद पाईप लाईन को नये सिरे से सुधारकर फिर से शुरू कराना, बांधो के कामों को पुरा करना, मेलघाट क्षेत्र में फैले कुपोषण को दुर करने के लिए वहां के स्थानीय नागरिकों के लिए मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराना, उन्हें बाहर जिलों में काम के लिए न जाना पडे इसके लिए रोजगार मुहैया कराना जैसे गंभीर मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में उतरे है. उन्हें मेलघाट के लोगों से भी भरपूर प्यार व समर्थन मिल रहा है. जिसके चलते अब बडी पार्टियों के कुछ नेताओं व्दारा अपना समर्थन देने पर चर्चा शुरू है. हमारे समर्थन में जल्द ही कुछ बडी पार्टियों के नेता भी सामने आएगें. ऐसी बात जिला अध्यक्ष अनिल बरडे ने कही. इस समय बरडे के साथ प्रा. विनय दुधे, एड. पी.आर. खडसे, प्रा. सतीश सियाले, पुरुषोत्तम बागडी, हरीदास शिरसाठ, डॉ. कुकडे, चेतन इंगले सहित अन्य पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button