अमरावती

महायुति से आनंदराव अडसूल होंगे लोकसभा के प्रत्याशी

समीक्षा बैठक में शिंदे गुट के जिला प्रमुख गोपाल अरबट ने दी जानकारी

अमरावती/दि.9– अगले वर्ष होने जा रहे संसदीय आम चुनाव के लिए अमरावती संसदीय क्षेत्र से महायुति के तहत शिंदे गुट वाली शिवसेना का ही प्रत्याशी होगा तथा पूर्व सांसद आनंदराव अडसूड अथवा शिंदे गुट वाली शिवसेना के राष्ट्रीय सचिव कैप्टन अभिजित अडसूल ही महायुति प्रत्याशी के तौर पर अमरावती संसदीय क्षेत्र से लोकसभा का चुनाव लडेंगे. इस आशय की घोषणा शिवसेना शिंदे गुट के जिला प्रमुख गोपाल अरबट द्वारा की गई. साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि, पार्टी पदाधिकारियों ने किसी भी तरह के संभ्रम में न रहते हुए अभी से काम पर लग जाना चाहिए.

शिवसेना शिंदे गुट के जिला कार्यकारिणी पदाधिकारियों, शाखा प्रमुखों, बूथ प्रमुखों व शिवदूतों की चिखलदरा में आयोजित समिक्षा बैठक में अपने विचार व्यक्त करते हुए शिवसेना शिंदे गुट के गोपाल अरबट ने कहा कि, अमरावती जिला हमेशा से ही शिवसेना का मजबूत गढ रहा है और आगामी लोकसभा चुनाव में भी महायुति के तहत अमरावती संसदीय सीट महायुति में शामिल शिवसेना शिंदे गुट के हिस्से में ही आएंगी और अमरावती संसदीय सीट से सेना प्रत्याशी के तौर पर पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल अथवा पूर्व विधायक व पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अभिजित अडसूल ही चुनाव लडेंगे. जिनकी जीत को सुनिश्चित करने हेतु हर किसी ने अभी से ही काम पर लग जाना चाहिए.

चिखलदरा में आयोजित जिला कार्यकारिणी की बैठक में शिवसेना शिंदे गुट के जिला सहसंपर्क प्रमुख रवींद्र गणोरकर, महानगर प्रमुख संतोष बद्रे, महिला जिला प्रमुख अरुणा इंगोले, माया देशमुख, सोनाली देशमुख, उपजिला प्रमुख सुनील केने, रितेश अवघड, जयश्री कातखेडे, विधानसभा संपर्क प्रमुख मंगलसिंह धुर्वे, पुरुषोत्तम बनसोडे, तहसील प्रमुख नीलेश मालवीय, महेंद्र भांडे, निवृत्ति बारब्दे, विवेक महल्ले, पंकज निंबोरकर, किशोर राजनकर, सुधीर खंडार, छाया नीचल, मिनाक्षी कपले, दीपाली शाहा, प्रभावती कपले, किरण कपले, अर्चना सूर्यवंशी, आशा रेखे, कोमल बद्रे, शहर प्रमुख मुन्ना इसोकार, तुषार चौधरी, आशीष ठाकरे, साहिल कापसे, मनोज पांडे, मुकेश उसरे, नीतेश शर्मा, रुद्र पाटिल, नागेश कांबे, पंजाब नागे, सागर जेठे, शिवा राउत, आकाश घोबरे, शरद अरबट, अभिजित कांजले, सौरभ वायझडे, गणेश गावंडे, शरद गावंडे, विशाल पोरे, नीरज नागे, सुभाष घुटे, वेदांत देशमुख, भूषण नागे, बंडू कोकणे, हेमंत उमाले, नागोराव केने, सागर कालपांडे, संतोष धर्मे, हर्ष व्यवहारे, गजानन पाटिल, रमेश आरोेले, संतोष वाकोडे, सागर शेलके, दिनेश मातमे, दीपक कातोले व प्रवीण डोंगरदीवे आदि सहित अनेकों सेना पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button