5 लाख में से 1.88 लाख परिवार तक पहुंचा आनंद का राशन
गौरी, गणपति उत्सव के अवसर पर रवा, दाल, शक्कर और तेल की कीट
अमरावती/दि.26– गौरी और गणेशोत्सव निमित्त राज्य सरकार ने आनंदाचा शिधा (राशन) वितरित करने का निर्णय लिया है. इसके मुताबिक जिले के 5 लाख 35 हजार 246 लाभार्थियों में से अब तक 1 लाख 80 हजार 805 परिवार तक रवा, शक्कर, दाल और खाद्यतेल की कीट पहुंची है तथा 3 लाख 54 हजार 441 लाभार्थियों को यह कीट वितरण की प्रक्रिया शुरु है.
गौरी और गणपति उत्सव शुरु रहते आपूर्ति विभाग के जरिए अंत्योदय, प्राथमिक गट और एपीएल किसान गट आदि राशन कार्ड धारकों को 100 रुपए में प्रत्येकी 1 किलो रवा, चना दाल, शक्कर और एक लीटर पाम तेल आदि राशन दिया जा रहा है. जिले के विविध गोदाम के माध्यम से इस राशन कीट की आपूर्ति 1914 राशन दुकानों में से 1400 दुकानों में आपूर्ति की जा रही है. गुरुवार 21 सितंबर तक जिले के 14 तहसील में आने वाले 5 लाख 33 हजार 246 राशन धारकों में से 1 लाख 80 हजार 805 पात्र लाभार्थियों को यह राशन गौरी, गणेशोत्सव के दौरान वितरित किए गए हैं.
* काई भी शिकायत नहीं
राज्य सरकार ने 100 रुपए में आनंदाचा शिधा देने की घोषणा की. इस पर अमल जिले में शुरु हुआ है. इस राशन कीट बाबत अब तक कोई भी शिकायत न आने की जानकारी आपूर्ति विभाग के अधिकारी ने दी है.
* 5.35 लाख लाभार्थियों को राशन कीट
जिले के 14 तहसील में आनेवाले 1914 राशन दुकानों में से 1400 दुकानों को इस राशन कीट का वितरण किया जा रहा है. इसका लाभ जिले के 5 लाख 35 हजार 246 लाभार्थियों को दिया जाने वाला है.
* सभी लाभार्थी इसका लाभ लें
गौरी, गणेशोत्सव निमित्त जिले में राशन दुकानों से आनंदाचा शिधा वितरीत किया जा रहा है. जिले के 5 लाख 35 हजार 246 लाभार्थियों में से 1 लाख 80 हजार 805 लाभार्थियों को गुरुवार शाम तक यह राशन कीट वितरीत की गई है. शेष लाभार्थियों को वितरण काम राशन दुकानों के जरिए शुरु है. सभी लाभार्थी इसका लाभ लें.
– डी. के. वानखडे,
आपूर्ति अधिकारी
* किस तहसील में कितने लाभार्थियों को वितरण
तहसील वितरण
अचलपुर 21766
अमरावती 11554
अमरावती शहर 20754
अंजनगांव सुर्जी 12064
चांदूर बाजार 8918
चांदूर रेलवे 0226
चिखलदरा 1124
दर्यापुर 20957
धामणगांव रेलवे 1700
धारणी 17543
मोर्शी 17206
नांदगांव खं. 12586
भातकुली 7840
तिवसा 5776
वरुड 0779