अमरावतीमुख्य समाचार

अनंत चषक बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता 17 से

अमरावती/ दि.15 – हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल, ध्वज फाउंडेशन व टायगर ग्रुप अमरावती व्दारा अनंत षषक बॉकेट प्रतियोगिता का 17, 18 व 19 मार्च को हनुमान व्यायाम शाला प्रसारक मंडल ने आयोजन किया है. इस प्रतियोगिता का उद्घाट 17 मार्च की शाम 7 बजे किया जाएगा. इस दौरान सत्कारमूर्ति पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य का भव्य सत्कार समारोह रखा गया है. इस प्रतियोगिता का सभी संबंधितों को उपस्थित रहकर लाभ लेने का आह्वान शंतनु भालेराव, टायगर ग्रुप के गौरव बिजवे, युवक कांग्रेस महाराष्ट्र सचिव योगेश बुंदिले ने किया हेै.

 

Back to top button