अनंत चषक विदर्भस्तरीय बास्केट बॉल स्पर्धा कल से
शंतनु भालेराव युवा मंच टायगर ग्रुप व अमरावती जिले का आयोजन
अमरावती/दि.10– युवकों में खेल के प्रति रुचि निर्माण करने के उद्देश्य से अनेक संस्थाओं द्वारा क्रीड़ा क्षेत्र से संबंधित खेलों की स्पर्धा का आयोजन किया जाता है. अन्य खेलों की तरह बास्केट बॉल खेल का आकर्षण बढ़ाने व युवकों में इस खेल के प्रति उत्सुकता बढ़ाने व बास्केट बॉल का महत्व बढ़ाने के उद्देश्य से विदर्भस्तरीय अनंत चषक बास्केट बॉल स्पर्धा का आयोजन 11, 12 व 13 मार्च को जिला क्रीड़ा संकुल में किया गया है.
शंतनु भालेराव युवा मंच व टायगर ग्रुप अमरावती जिले की ओर से आयोजित इस स्पर्धा का उद्घाटन 11 मार्च को अमरावती क्रीड़ा उपसंचालक संतान के हाथों किया जाएगा. स्पर्धा में विजयी स्पर्धकों को प्रथम पुरस्कार के रुप में 21 हजार रुपए, द्वितीय 15 हजार व तृतीय पुरस्कार के रुप में 11 हजार रुपए प्रदान किये जाएंगे. यह जानकारी श्रमिक भवन में आयोजित पत्रकार परिषद में आयोजकों द्वारा दी गई.
इस बास्केट बॉल स्पर्धा में अधिकाधिक खिलाड़ियों से सहभागी होने का आवाहन आयोजन समिति की ओर से किया गया है. अधिक जानकारी के लिए अमित देशमुख से मो. 9923951155 एवं अजय इंगोले से मो 7709004004 पर संपर्क किया जा सकता है. पत्रकार परिषद में शंतनु भालेराव, वैभव बिजवे, योगेश बुंदेले, अविनाश सोलंकी, हर्षल देशपांडे आदि उपस्थित थे.