अमरावती

अनंत नांदुरकर का महाराष्ट्र गीत नागपुर आकाशवाणी पर

हिंद हिंद जयहिंद से राष्ट्र में गूंज रहा है महाराष्ट्र माझा

अमरावती/दि.9– महाराष्ट् माझा इस सुंदर पंक्ति को लोकप्रिय कवि और गजलकार अनंत नांदुरकर ‘खलिश’ का हाल ही में आकाशवाणी नागपुर केन्द्र से मई माह के मासिक गीत के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. विगत 30 वर्षो से कवि गजलकार और रंगकर्मी के रूप में अनंत नांदुरकर पूरे महाराष्ट्र में सुपरिचित है. अपनी गीत गजल कविता को अमरावती के सांस्कृतिक वारसा राज्य, देश और देश के बाहर भी उन्होंने पहुंचाया है. राज्य नाटय कामगार नाट्य स्पर्धा तथा अर्ध व्यवसायिक रंगकर्म नांदुरकर का हाल ही में पूरे समय कवि,गजलकारऔर निवेदक के रूप में हिन्दी, उर्दू और मराठी भाषा से अमरावती का नाम देशभर में गूंज रहा है.
नागपुर आकाशवाणी केन्द्र की स्वरमंजिरी इस कार्यक्रम अंतर्गत महाराष्ट्र गीत लिखने का सम्मान अमरावती के कवि के रूप में नांदुरकर को मिला है. इन महाराष्ट्र गीतों को वर्धा के प्रतिभावान संगीतकार अजय हेडाफ ने स्वरसाज चढाया है तथा डॉ. देवेन्द्र यादव ने तबला संगत की है. अपनी शैलीदार गीतों से प्रसिध्द गायक हिंडोल पेंडसे ने गाने में चार चांद लगा दिए है. आकाशवाणी नागपुर केन्द्र के अविनेन्द्र शेवलीकर की यह निमिति है. विगत रविवार के प्रक्षेपित गीत अगले तीन रविवार की सुबह 7 बजे स्वरमंजिरी इस कार्यक्रम में सुन सकेंगे. इस सफलता के संबंध मेें अनंत नांदुरकर का प्रा. अनिल जाधव, नितीन भट, डॉ. उज्वल बारंगे, कॅलिग्राफर सुनील देशमुख, सिनेअभिनेता प्रफुल्ल जोशी और मित्र मंडल ने अभिनंदन किया है.

Related Articles

Back to top button