आंचल राठी और दीपेश झंवर सीए
अमरावती/दि.10- चार्टर्ड अकाउंटंट परीक्षा में अमरावती के अनेक विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. उनमें आंचल संतोष राठी, दीपेश नटवर झंवर, सेजल टावरी ने सीए क्वालीफाइ कर लिया है. उन पर अभिनंदन का वर्षाव हो रहा है. ऐसे ही शहर के युवा उद्यमी महेश सारडा के सुपुत्र वेदांत ने भी इंटर मिजीएट परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है. सीए की महत्वपूर्ण परीक्षा का परिणाम गत रात घोषित हुआ. गत नवंबर में ली गई एक्जॉम के परिणाम जारी हुए है.
* आंचल की सफलता प्रेरणास्पद
डॉ. संतोष और वंदना राठी की सुपुत्री आंचल की सीए एक्जॉम में सफलता सचमुच प्रेरणादायक मानी जा रही है. वह अनेक बार फाइनल ग्रुप में असफल रही. किंतु आंचल ने हार नहीं मानी. सतत प्रयास करती रही. परिश्रम की पराकाष्ठा से इस बार आंचल ने सफलता का परचम लहारा दिया. बता दें कि उसके चाचा मनोज राठी अमरावती और पश्चिम विदर्भ में नेत्रदान की अलख जगा रहे हैं. आंचल को बधाई का तांता लगा है.
* दीपेश झंवर
शहर के प्रसिद्ध अनाज कारोबारी और श्री माहेश्वरी पंचायत के पदाधिकारी नटवर उर्फ नरेश झंवर के पुत्र दीपेश झंवर ने भी सीए उत्तीर्ण कर लिया. वह अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनो और माता-पिता को देता है.