अमरावती

प्राचीन ढोलागिरी महादेव मंदिर यात्रा महोत्सव में उमडा जनसैलाब

श्रद्धालुओं का आस्था स्थल, विधायक पटेल की उपस्थिति

धारणी /दि. २१-धारणी से १० किलोमीटर दूरी पर धारणमहू में प्राचीन शिव मंदिर है. यह मंदिर ढोलागिरी महादेव मंदिर नाम से प्रसिद्ध होकर श्रद्धालुओं का आस्था स्थल है. बताया जाता है कि, इस मंदिर का १०० पूर्व निर्माण कार्य किया गया था. महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रही. यहां पर महाशिवरात्रि से पांच दिनों तक भव्य मेला लगता है. इस यात्रा महोत्सव में जनसैलाब उमडा. यात्रा महोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए दिया ग्राम की पूर्व जिप सदस्य माया मालवीय, कालू मालवीय, राजेन मालवीय परिवार की ओर से चावल खिचडी तथा हलवे का प्रसाद बांटा गया. इस समय दिया ग्रापं के कार्यकर्ताओं ने सहयोग दिया. इस अवसर पर मेलघाट के विधायक राजकुमार पटेल ने उपस्थिति दर्शाई. महोत्सव दौरान कबड्डी स्पर्धा के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए. ११ हजार रुपए का प्रथम पुरस्कार विधायक पटेल की ओर से तथा द्वितीय पुरस्कार सात हजार रुपए कालू मालवीय की ओर से प्रदान किया गया. स्पर्धा के आयोजन हेतु ग्राउंड तथा पंडाल की व्यवस्था कालू मालवीय ने की थी. बतादें कि, ढोलागिरी महादेव मंदिर में अनेक श्रद्धालुओं की आस्था जुडी है. विविध स्थान से भक्तगण यहां अपनी मन्नत पूरी करने आते है. उल्लेखनिय यह है कि, सोमवार के दिन मनोकामना पूरी करने की मान्यता है.

Related Articles

Back to top button