अमरावतीमहाराष्ट्र

नांदगांव का प्राचीन खंडेश्वर मंदिर भक्तों का आस्था स्थल

नांदगांव खंडेश्वर/दि.7-नांदगांव खंडेश्वर में स्थित प्राचीन खंडेश्वर मंदिर भक्तों का आस्था स्थल है. महाशिवरात्रि के अवसर पर यहां के श्री खंडेश्वर के प्राचीन शिवालय में दूर-दूर से भक्त दर्शन के लिए आते है. 1254-55 में रामदेवराय के प्रधान हेमाद्रीपंत ने इस मंदिर का निर्माण किया है, ऐसा मंदिर के शिलालेख में देवनागरी लिपी में दर्ज है. महाशिवरात्रि पर्व पर रोजाना सुबह 11 से शाम 5 बजे तक हभप विजय महाराज गव्हाणे की वाणी में भागवत प्रवचन जारी है. इसी तरह रोजाना सुबह शिवलिंग पर निमंत्रितों के हाथों अभिषेक, ध्यान, आरती, सामूहिक प्रार्थना, हरिपाठ, शाम में श्री भगवान खंडेश्वर की आरती, कीर्तन आदि धार्मिक कार्यक्रम शुरु है. सांसद रामदास तडस, विधायक प्रताप अडसड, विधायक बच्चू कडू, जिला मध्यवर्ति बैंक के उपाध्यक्ष अभिजीत ढेपे, पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप, अशोक बिजवल को महापूजा के लिए निमंत्रित किया है. महाशिवरात्रि के दूसरे दिन महाप्रसाद और शाम में पालकी शोभायात्रा निकलेगी.

Related Articles

Back to top button