और 2 दिन रहेगी मोदी की 72 उपलब्धियों की रंगोली
शहर की अंतर्राष्ट्रीय आर्टीस्ट माधुरी सुदा और 17 कलाकार
एकवीरा देवी मंगल कार्यालय में
अमरावती/दि.19 – जमीन पर रंगोली के माध्यम से सुंदर कलाकृति बनाकर नाम कमाने वाली शहर की होनहार तथा अंतर्राष्ट्रीय कलाकार श्रीमति माधुरी सुदा ने 17 सहयोगियों के साथ मिलकर एक और बडा इवेंट शुरु है. इस इवेंट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर उपलक्ष्य होने की जानकारी देते हुए बताया गया कि, 72 रंगोली उकेरी गई है. जिनमें मोदी सरकार की बडी उपलब्धि और योजनाओं को कला के माध्यम से साकार करने का प्रयास हैं. यह रंगोली प्रदर्शनी लोगों के देखने के लिए और 2 दिन रखी जा रही है. ऐसी जानकारी माधुरी सतीश सुदा ने दी. बता दे कि, श्रीमति माधुरी सुदा इस इवेंट की मुख्य आयोजक हैं. मुधोलकर पेठ के एकवीरा देवी मंगल कार्यालय में रंगोली उकेरी गई और जिसमें बतौर कलाकार नेहा राठी, मनीषा भूतडा, काजल साबू, शुभी केला, अंजली खत्री, शीतल पटेरिया, कल्याणी मंत्री, रुपाली गायकवाड, दीप्ति करवा, सोनाली पाटील, पूजा करवा, प्रगति सुदा, शुभम सुदा, पंकज देशपांडे, शुभम गायकवाड, सागर विश्वकर्मा भी सहभागी हैं. सभी ने समता का भाव व्यक्त करने एक जैसा परिधान धारण किया हैं. इवेंट मैनेजर प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि, रंगोली प्रदर्शन और 2 दिनों के लिए अमरावती वासियों के दर्शनार्थ खुली रहेंगी.