अमरावती

और 39 दंगाई गिरफ्तार

अमरावती दंगा मामले में अब तक 450 की गिरफ्तारी

अमरावती/दि.1 – विगत 12 व 13 नवंबर को अमरावती शहर में हुए दंगे व हिंसाचार के मामले में पुलिस द्वारा गत रोज 39 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही इस मामले में अब तक पकडे गये आरोपियों की संख्या 450 हो गई है. इन सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में 55 अपराधिक मामले दर्ज किये गये है.
बता दें कि, विगत 12 व 13 नवंबर को अमरावती शहर में बडे पैमाने पर तोडफोड, पथराव, आगजनी व हिंसा की घटनाएं घटित हुई थी. जिसके बाद शहर पुलिस द्वारा इन वारदातों में शामिल आरोपियों की धरपकड करने हेतु व्यापक अभियान चलाया गया. साथ ही आरोपियों को खोजने हेतु सीसीटीवी कैमरों कें फुटेज की भी सहायता ली जा रही है. इसके चलते जहां एक ओर 450 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, वहीं जल्द ही अन्य कई आरोपियों को भी पकडा जायेगा. हिरासत में लिये गये आरोपियों के खिलाफ शहर के अलग-अलग पुलिस थानों में 55 अपराधिक मामले दर्ज है.

Back to top button