और 7 दूकानों में नहीं मिली डस्टबीन
हॉकर्स से 4 किलो प्लास्टिक पन्नी जब्त

अमरावती/दि.30- महानगरपालिका प्रशासन द्बारा शहर में सभी हॉकर्स व दूकानदारों को डस्टबीन रखना बंधनकारक किया है. शहर में स्वास्थ्य व स्वच्छता विभाग द्बारा दूकानों की पडताल की जा रही है. जिसके तहत और 7 दुकानों में डस्टबीन नहीं दिखने पर संबंधितों से प्रत्येकी 500 रुपए जुर्माना वसूला गया. वहीं प्रतिबंधित प्लास्टिक पन्नियों का इस्तेमाल करने वाले हॉकर्स से 4 किलो प्लास्टिक पन्नी जब्त की गई है.
आज शहर के रामपुरी कैम्प झोन व दस्तुर नगर झोन अंतर्गत दूकानों की पडताल मनपा के टीम ने की. जिसके तहत रामपुरी कैम्प झोन में 4 व दस्तुर नगर झोन में 3 ऐसे 7 दूकानों में डस्टबीन नहीं रखी गई थी. जिस पर संबंधितों से जुर्माना वसूल कर सभी दूकानदारों को नियमानुसार डस्टबीन रखने व गिला व सुखा कचरा अलग-अलग संकलित करने के आदेश दिये गये है. शहर में प्लास्टिक बंदी अभियान भी चलाया जा रहा है. जिसके तहत प्रतिबंधित प्लास्टिक पन्नियों का इस्तेमाल नहीं करने की हिदायत दूकानदारों को दी गई है.