अमरावती

और एक अपहरणकर्ता गिरफ्तार

पांच आरोपियों की पुलिस को तलाश

* पांढरी हनुमान मंदिर के पास की घटना
अमरावती/ दि.23- पुराने विवाद को लेकर बिस्मिला नगर निवासी 24 वर्षीय शेख तौफिक शेख मुस्ताक नामक युवक को बंदूक की नोक पर अपहरण किया गया. यह घटना 19 मई की दोपहर 2 बजे गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के पांढरी हनुमान मंदिर परिसर में घटी. दूसरे दिन शुक्रवार 20 मई की सुबह 10 बजे सात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी इरफान खान को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से घटना में उपयोग किया गया देसी कट्टा (बंदूक) व चाकू भी बरामद किया है. इसके बाद पुलिस ने और एक आरोपी शेख इरफान उर्फ अंगारी को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी पांच आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शेख तौफिक पांढरी हनुमान मंदिर के पास खडा था. गुरुवार की दोपहर उसे चार पहिया वाहन में जोरजबर्दस्ती बिठाकर जुनी बस्ती बडनेरा ले जाया गया, वहां उसे बंदूक व चाकू दिखाकर लातघुसे और लोहे के पाइप से बेदम पीटा. शिकायत दी तो जान से मार डालने की धमकी दी. इस मामले में गाडगे नगर पुलिस ने शेख मुन्नु शेख सलीम, शेख अलीम शेख सलीम, शेख इरफान उर्फ अंगारी, शेख फहीम उर्फ लंगडा, शेख इरफान उर्फ बाली, तौसिफ उर्फ लिटील वल्द नासिर घोडा समेत दो अन्य (सभी गवलीपुरा) के खिलाफ दफा 307, 364, 143, 144, 147, 148, 149, 294, 506 (ब), सहधारा 3/25, 4/25 के तहत अपराध दर्ज किया है. इनमें से शेख इरफान उर्फ बाली को गिरफ्तार किया. गाडगे नगर पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने गुप्ता सूचना के आधार पर एक और आरोपी शेख इरफान उर्फ अंगारी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है, बाकी फरार पांचा आरोपियों की युध्द स्तर पा तलाश जारी है.

Related Articles

Back to top button