अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

और पांच वांछित गिरफ्तार

फ्रेजरपुरा पुलिस की वारंट मुहीम जबर्दस्त

अमरावती/ दि. 28- सीपी नवीनचंद्र रेड्डी और डीसीपी सागर पाटिल के निर्देश पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने वान्टेड आरापियों को दबोचने की जबर्दस्त मुहीम जारी रखी है. पांच और आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट किया है.
फ्रेजरपुरा के पुलिस निरीक्षक सुनील करे द्बारा 5 पकड वॉरंट के स्कॉड बनाकर फरार आरोपियों की धड पकड शुरू है. अभी तक फ्रेजरपुरा पुलिस द्बारा 25 के उपर वॉरंट के आरोपी गिरफ्तार किए जा चुुके हैं. आज फिर 5 आरोपियों को पुलिस द्बारा पकडा गया है. इसमें एक महिला का भी समावेश है. यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक सुनील करे के मार्गदर्शन में सुनील सोलंके,सचिन झगडकर, लता उईके, पीसी उमेश गिलोरकर व विक्की यादव द्बारा की गई है.

Back to top button